WWE सुपर शो डाउन की अगर हम क्वालिटी और क्वांटिटी की बात करें तो यह कहा जा सकता है कि सुपर शो डाउन एक शानदार शो था। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए इस शो को फैंस ने फुल एंजॉय किया। शो पर हमें कई शानदार मुकाबले देखने को मिले जिसने दर्शकों को काफी एंटरटेन किया।हालांकि ऐसा भी नहीं है कि शो में हुईं सभी चीजें अच्छी ही थी। हर शो की तरह इस शो में भी कुछ अच्छी और बुरी बातें थी। इसी कड़ी में हम एक नज़र डालेंगे सुपर शो डाउन की अच्छी और बुरी बातों पर।अच्छी बात: केवल एक टाइटल चेंजसुपर शो डाउन में सबसे अच्छी चीज यह हुई कि केवल एक चैंपियनशिप मुकाबले में हमें नया चैंपियन देखने को मिला, वहीं बाकी के चैंपियनशिप मुकाबलों में सुपरस्टार्स ने अपने टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया।The #Cruiserweight division is under new rule...It now BELONGS to @WWE_Murphy! #205Live #WWESSD pic.twitter.com/smh6QjfJWo— 205Live (@WWE205Live) October 6, 2018क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबले में बड़ी मर्फी ने सैड्रिक एलेक्जेंडर को हराकर पहली बार टाइटल पर कब्जा किया और यह शो की सबसे अच्छी बात रही।