अच्छी बात: डीन एम्ब्रोज़
सुपर शो डाउन में द शील्ड बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन, डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर के बीच हुए सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में उस समय रोमांच देखने को मिला जब रोमन रेंस ने गलती से डीन एम्ब्रोज़ को सुपरमैन पंच मार दिया। उस समय ऐसा लगा जैसे द शील्ड टूटने वाली है।
हालांकि ऐसा नहीं हुआ और आखिर में द शील्ड ने जीत हासिल की और शील्ड के मेंबर (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़) मुकाबला खत्म होने के बाद सिग्नेचर साइन के साथ नज़र आए, मैच की सबसे खास बात थी कि शील्ड के लिए डीन एंब्रोज ने जीत हासिल की, यह उनके लिए काफी जरूरी था।
Edited by मयंक मेहता