अच्छी बात: द आइकोनिक्स की जीत
द आइकोनिक्स जब से मेन रोस्टर में नज़र आईं है तब से वह अपनी क्षमता के हिसाब से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन रहीं हैं। सुपर शो डाउन में उनकी असुका और नेओमी पर जीत यह दर्शाता है कि विमेंस डिवीजन में जल्द ही टैग टीम चैंपियनशिप शामिल होने वाली है।
वहीं असुका के लिए यह काफी दुर्भाग्य की बात है कि उन्हें पीपीवी पर 5वीं बार हार का सामना करना पड़ा।
Edited by मयंक मेहता