WWE Super Show Down का फाइनल मैच कार्ड

Ankit
Enter capt

सुपर शो डाउन का काउंटडाउन शुरु हो गया है क्योंकि 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में WWE का सुपर शो-डाउन इवेंट होगा। इस इवेंट में WWE के कई बड़े सुपरस्टार्स भाग लेगे और सुपर शो-डाउन में आखिरी बार ट्रिपल एच और अंडरटेकर के बीच मैच होगा। WWE पिछले कुछ महीनों से इसकी पूरी तैयारी में लगा हुआ है।

Ad

लगातार रॉ और स्मैकडाउन में इसके लिए बिल्डअप दिखे। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की क्षमता एक लाख से ऊपर है। अगर सभी टिकटें बिक जाती है तो WWE यहां इतिहास रच देगा। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि एक लाख से अधिक लोगों ने किसी शो को देखा हो। ट्रिपल एच और अंडरटेकर के मैच को लगातार कई दिनों से हाइप किया जा रहा है। इन दोनों के बीच ये मैच मेन इवेंट में होगा।

जॉन सीना भी इस शो में नजर आएंगे। बॉबी लैश्ले के साथ मिलकर वो केविन ओवंस और इलायस का मुकाबला करेंगे। WWE इस शो को हिट बनाना चाहता है। अगर ये हिट हो गया तो WWE के लिए ये बड़ी उपलब्धि होगी। ये ही वजह है कि बड़े बड़े सुपरस्टार्स का मैच यहां रखा गया है। शील्ड भी अपना जलवा यहां दिखाएगी। इसके अलावा रोंडा राउजी का मैच भी यहां रखा गया है।

WWE सुपर शो डाउन का फाइनल मैच कार्ड-

एजे स्टाइल्स vs समोआ जो (WWE चैंपियनशिप मैच, नो डिसक्वालीफिकेशन)

Ad

शार्लेट फ्लेयर vs बैकी लिंच (WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच)

Ad

बडी मर्फी vs सैड्रिक एलैक्जेंडर (WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच)

Ad

द बार vs द न्यू डे (WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

Ad

द मिज़ vs डेनियल ब्रायन (WWE स्मैकडाउन चैंपियनशिप नंबर 1 कंटैडर मैच)

Ad

ट्रिपल एच vs द अंडरटेकर

Ad

जॉन सीना, बॉबी लैश्ले vs इलायस, केविन ओवंस

Ad

द शील्ड vs ब्रॉन स्ट्रोमैन, डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर

Ad

बैला ट्विंस, रोंडा राउजी vs द रायट स्क्वॉड

Ad

असुका, नेओमी vs बिली के, पेटन रॉयस

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications