सुपर शो डाउन का काउंटडाउन शुरु हो गया है क्योंकि 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में WWE का सुपर शो-डाउन इवेंट होगा। इस इवेंट में WWE के कई बड़े सुपरस्टार्स भाग लेगे और सुपर शो-डाउन में आखिरी बार ट्रिपल एच और अंडरटेकर के बीच मैच होगा। WWE पिछले कुछ महीनों से इसकी पूरी तैयारी में लगा हुआ है। लगातार रॉ और स्मैकडाउन में इसके लिए बिल्डअप दिखे। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की क्षमता एक लाख से ऊपर है। अगर सभी टिकटें बिक जाती है तो WWE यहां इतिहास रच देगा। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि एक लाख से अधिक लोगों ने किसी शो को देखा हो। ट्रिपल एच और अंडरटेकर के मैच को लगातार कई दिनों से हाइप किया जा रहा है। इन दोनों के बीच ये मैच मेन इवेंट में होगा।जॉन सीना भी इस शो में नजर आएंगे। बॉबी लैश्ले के साथ मिलकर वो केविन ओवंस और इलायस का मुकाबला करेंगे। WWE इस शो को हिट बनाना चाहता है। अगर ये हिट हो गया तो WWE के लिए ये बड़ी उपलब्धि होगी। ये ही वजह है कि बड़े बड़े सुपरस्टार्स का मैच यहां रखा गया है। शील्ड भी अपना जलवा यहां दिखाएगी। इसके अलावा रोंडा राउजी का मैच भी यहां रखा गया है।WWE सुपर शो डाउन का फाइनल मैच कार्ड-एजे स्टाइल्स vs समोआ जो (WWE चैंपियनशिप मैच, नो डिसक्वालीफिकेशन)No Disqualifications.No count-outs.A winner MUST be determined when @AJStylesOrg defends his #WWETitle against @SamoaJoe in FOUR DAYS at #WWESSD! #SDLive pic.twitter.com/ruEJUBizow— WWE (@WWE) October 3, 2018शार्लेट फ्लेयर vs बैकी लिंच (WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच)This Saturday, the #SDLive #WomensChampion @BeckyLynchWWE defends her title against her former best friend @MsCharlotteWWE at #WWESSD, streaming LIVE from Australia! pic.twitter.com/823hAcNIgO— WWE (@WWE) October 3, 2018बडी मर्फी vs सैड्रिक एलैक्जेंडर (WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच)#205Live GM @WWEMaverick will moderate a face-to-face meeting between @WWE #Cruiserweight Champion @CedricAlexander and his #WWESSD challenger, @WWE_Murphy, TONIGHT! pic.twitter.com/GQcq1xm4Rk— 205Live (@WWE205Live) September 26, 2018द बार vs द न्यू डे (WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच)THIS WEEK, The #SDLive #TagTeamTitles are ON THE LINE as #TheNewDay collides with #TheBar at #WWESSD in Australia! pic.twitter.com/xfDlPnMt2B— WWE (@WWE) October 3, 2018द मिज़ vs डेनियल ब्रायन (WWE स्मैकडाउन चैंपियनशिप नंबर 1 कंटैडर मैच)"This is my opinion, but I think this match at #WWESSD is the beginning of the story that will lead us to @mikethemiz winning the #WWEChampionship and @WWEDanielBryan winning the #RoyalRumble is the perfect way to set up the #WrestleMania main event." - @davidlagreca1 #SDLive pic.twitter.com/jELa3TCSx7— SiriusXM Busted Open (@BustedOpenRadio) September 19, 2018ट्रिपल एच vs द अंडरटेकरStreaming LIVE this Saturday on @WWENetwork, @TripleH (w/ @ShawnMichaels) vs. The #Undertaker (w/ @KaneWWE) for ONE LAST TIME! #WWESSD #LastTimeEver #SDLive pic.twitter.com/a4a5yvmnMJ— WWE (@WWE) October 3, 2018जॉन सीना, बॉबी लैश्ले vs इलायस, केविन ओवंसAt @WWE Super Show-Down in Australia, @JohnCena RETURNS to the ring to team with @fightbobby against @FightOwensFight & @IAmEliasWWE! #WWESSD #RAW pic.twitter.com/AqdZ3fFy4a— WWE (@WWE) September 25, 2018द शील्ड vs ब्रॉन स्ट्रोमैन, डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर#TheShield is going to have to bring EVERYTHING they have when they unite to take on @BraunStrowman @HEELZiggler & @DMcIntyreWWE this Saturday at #WWESSD, streaming LIVE on @WWENetwork! #SDLive pic.twitter.com/SslidkFTtp— WWE (@WWE) October 3, 2018बैला ट्विंस, रोंडा राउजी vs द रायट स्क्वॉडIt will be #RAW #WomensChampion @RondaRousey & The @BellaTwins vs. The #RiottSquad @RubyRiott @SarahLoganWWE @YaOnlyLivvOnce at #WWESSD, streaming LIVE on October 6! pic.twitter.com/mvPyywO8qX— WWE (@WWE) September 25, 2018असुका, नेओमी vs बिली के, पेटन रॉयस#TheIIconics return home when @BillieKayWWE & @PeytonRoyceWWE face @WWE_Asuka & @NaomiWWE at #WWESSD in Australia! #SDLive pic.twitter.com/R2X7IgcuKb— WWE (@WWE) September 26, 2018