WWE Super Show Down: अंडरटेकर ने कब-कब और किसके खिलाफ जीते WWE में टाइटल

Ankit
En

अंडरटेकर रैसलिंग बिजनेस का वो नाम जिसे कोई पहचान की जरुरत नही हैं। अंडरटेकर का रैसलमेनिया का रिकॉर्ड 24-2 है, ब्रॉक लैसनर ने डैडमैन को रैसलमेनिया 30 में हराया था जबकि रोमन रेंस ने रैसलमेनिया 33 में जीत दर्ज की थी। टेकर रिंग में सबसे ज्यादा खतरनाक लगते हैं साथ ही उनकी एंट्री हर किसकी के रोंगटे खड़े कर देती है ।

अपने जीवन के 28 साल अंडरटेकर ने WWE को दिए हैं लेकिन वो चैंपियनशिप को सिर्फ 7 बार जीत पाए हैं, आखिरी बार अंडरटेकर ने साल 2009 में खिताब को जीता था। लगभग 9 सालों से टेकर के हाथ कोई टाइटल नहीं आया है। हमारी कोशिश रहती हैं कि हम आपके लिए तमाम WWE की खबरों को लेकर आए। ऐसे में आपको बताते हैं कि अंडरटेकर ने कब कब WWE में टाइटल जीते हैं।

अंडरटेकर द्वारा WWE में जीते हुए चैंपियनशिप की लिस्ट पर एक नजर-

-साल 1991 में अंडरटेकर ने पहली बार सर्वाइवर सीरीज मे हल्क होगन को हराकर टाइटल अपने नाम किया।

-रैसलमेनिया 13 में अंडरटेकर ने साइको सिड को हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया।

-साल 1999 में ओवर द एज में अंडरटेकर ने स्टीव ऑस्टिन को मात दी।

-साल 2002 की Judgment Day में अंडरटेकर और हल्क होगन का मुकाबला हुआ जिसको टेकर ने जीता और अनडिस्पुटेड चैंपियनशिप को अपने नाम किया।

-रैसलमेनिया 23 में बतिस्ता को मात देकर पहली बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जीता जबकि पांचवीं बार WWE में टाइटल अपने नाम किया।

-रैसलमेनिया 24 में टेकर ने एज को ढेर किया।

-आखिरी बार अंडरटेकर ने हैल इन ए सैल 2009 मैच में सीएम पंक को हराकर खिताब जीता।

अंडरटेकर WWE में 7 बार चैंपियन के साथ साथ एक बार हार्डकोर चैंपियन का खिताब जीता, 6 बार टैग टीम चैंपियन जबकि लंबे करियर में साल 2007 में उन्होंने रॉयल रंबल को पहली बार जीता था। टेकर जीतने शानदार रिंग मे है जिंदगी में भी है, आशा करते हैं कि टेकर ऐसे ही अपने फैंस को कुछ और साल एंटरटेन करते रहे।

Quick Links