WWE Super Show-Down के हर मैच के संभावित नतीजे

<p>

WWE Super Show-Down अब महज एक दिन दूर है और फैंस अभी से इस शो को लेकर उत्साहित हैं। इस शो में हमें कुछ बेहद अद्भुत और यादगार मैच देखने को मिलेंगे और इसकी वजह से फैंस की इस शो में दिलचस्पी बढ़ गई है। इस शो में आखिरी बार मैच लड़ने वाले अंडरटेकर और ट्रिपल एच के साथ-साथ शॉन माइकल्स और केन का आना इस शो और मैच का मज़ा बढ़ा चुका है।

Ad

ये अकेला मैच नहीं है जिसके लिए फैंस उत्साहित हैं क्योंकि शील्ड बनाम डॉग्स ऑफ़ वॉर और न्यू डे बनाम द बार तथा बैकी लिंच बनाम शार्लेट फ्लेयर के बीच होने वाले मैच भी काफी रोमांचक होने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम हर मैच का निर्णय बताएंगे, तो आइए शुरुआत करते हैं:

#10 सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर बनाम बडी मर्फी

<p>

क्रूज़रवेट डिवीज़न के इस मैच को लेकर कोई ख़ास बिल्डअप नहीं हुआ है, इसलिए अगर ये दोनों रैसलर्स अपनी तरफ से कुछ अच्छा प्रदर्शन कर देते हैं तो ये ना सिर्फ शो बल्कि डिवीज़न और 205 लाइव को फायदा करेगा।

Ad

सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर ने अच्छा काम किया है, और बडी मर्फी ने भी अच्छा परफॉर्म किया है, इसलिए इस मैच में जीत किसी की भी हो, फैंस को काफी आनंद आने वाला है।

संभावित निर्णय: सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर टाइटल रिटेन करेंगे

#9 बॉबी लैश्ले और जॉन सीना बनाम केविन ओवंस और इलायस

<p>

एक तरफ दो पावरहाउस रैसलर्स हैं तो दूसरी तरफ कुछ बेहद अच्छे प्रोमो देने वाले रैसलर्स हैं, जो रिंग में भी अद्भुत काम करते हैं।

Ad

इनके बीच एक मैच इस शो की शुरुआत के लिए अच्छा रहेगा क्योंकि ये ना केवल अच्छे मूव्स का इस्तेमाल करेंगे, बल्कि जॉन सीना का एक वक्त के बाद आना शो को अच्छी हाइप और शुरुआत देगा।

संभावित निर्णय: बॉबी लैश्ले और जॉन सीना की जीत

#8 असुका और नेओमी बनाम आइकोनिक

Enter caption

असुका और नेओमी की जोड़ी ने स्मैकडाउन में काफी अच्छा काम किया है और इसलिए ये ज़रूरी है कि उन्हें इस मैच में जीत मिले लेकिन ये शो ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है और आइकोनिक की तीनों सदस्य भी वहीँ से हैं इसलिए ये मुमकिन है कि असुका और नेओमी को इस मैच में हार मिलें। WWE कभी भी किसी रैसलर को उसके देश या शहर में नहीं हारने देती क्योंकि उससे फैंस नाराज़ हो सकते हैं।

Ad

संभावित निर्णय: आइकोनिक की जीत

#7 बैला ट्विन्स और रोंडा राउजी बनाम रायट स्क्वाड

<p>

बैला ट्विन्स और रोंडा राउजी बनाम रायट स्क्वाड एक ऐसा फिउड है जिसे ज़्यादा पुश नहीं दिया गया, जिसकी वजह से इस मैच को लेकर भी कोई ख़ास हाइप नहीं है।

Ad

निकी और ब्री के फैंस के साथ साथ रोंडा राउजी के फैंस इस मैच को लेकर उत्साहित हैं लेकिन उसके अलावा कुछ ख़ास नहीं हो सका है और ये मैच अगर कुछ अच्छे परफॉरमेंस के साथ खत्म हो तो इससे इस मैच और शो का आनंद बढ़ जाएगा।

संभावित निर्णय: बैला ट्विन्स और रोंडा राउजी जीत जाते हैं

#6 न्यू डे बनाम द बार

<p>

WWE सुपर शो डाउन से पहले के आखिरी स्मैकडाउन में द बार ने न्यू डे के कुकिंग शो को खराब कर दिया था, और उसकी वजह से इनके बीच होने वाला मैच अब लोगों के बीच चर्चा का विषय है।

Ad

इस मैच में द बार को टैग टीम टाइटल जीतने चाहिए क्योंकि न्यू डे के पास ये टाइटल रहने से अब स्मैकडाउन की टैग टीम डिवीज़न को कोई फायदा नहीं पहुँच रहा है और द बार की वजह से काफी अच्छे मैच हो सकते हैं।

संभावित निर्णय: द बार नए चैंपियन बनेंगे

#5 डेनियल ब्रायन बनाम द मिज़

<p>

डेनियल ब्रायन और द मिज़ के बीच एक मैच बड़े लम्बे समय से संभावित था और फैंस ये चाहते थे कि इनके बीच एक मैच हो। वैसे तो इनके बीच एक मैच हुआ था लेकिन उसमें उनकी पत्नियां भी थीं।

Ad

मिज़ किसी भी मैच और सेगमेंट को बेहतर कर सकते हैं और इस मैच में डेनियल को जीतना चाहिए ताकि ये फिउड आगे बढ़ सके। इससे पिछला मैच मिज़ ने जीता था, लेकिन अगर ये मैच डेनियल के नाम होता है तो मिज़ इसकी वजह से कुछ ज़बरदस्त प्रोमो दे सकते हैं।

संभावित निर्णय: डेनियल ब्रायन की जीत

#4 एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो

<p>

एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच एक लम्बा इतिहास है जो TNA (अब इम्पैक्ट रैसलिंग) के दिनों से चला आ रहा है। इन दोनों ने अपने फिउड को काफी अच्छे से बनाया है और इसमें समोआ जो की तारीफ करनी पड़ेगी क्योंकि उन्होंने इस फिउड को एक ज़बरदस्त मोड़ दिया है।

Ad

इस मैच में स्टाइल्स को जीतना चाहिए और आगे जाकर वो लैसनर का सबसे ज़्यादा दिनों तक चैंपियन रहने का रिकॉर्ड भी तोड़ देते हैं तो भी किसी को बुरा नहीं लगेगा।

संभावित निर्णय: एजे स्टाइल्स टाइटल रिटेन करेंगे

#3 द शील्ड बनाम डॉग्स ऑफ़ वॉर

<p>

शील्ड एक ऐसा ग्रुप है जिसे लोग पसंद करते हैं और इस समय चूँकि ये संभावनाएं भी हैं कि डीन एम्ब्रोज़ इस ग्रुप को धोखा देंगे तो इस मैच के निर्णय को लेकर लोग किसी अनुमान को नहीं लगा पा रहे हैं।

Ad

क्या हो अगर इस मैच के दौरान एक समय पर ऐसा लगे कि डीन शील्ड को धोखा देंगे लेकिन उसके बावजूद शील्ड जीत जाए? इससे इस कहानी को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा जबकि शील्ड की जीत से फैंस काफी खुश होंगे।

संभावित निर्णय: द शील्ड की जीत

#2 बैकी लिंच बनाम शार्लेट फ्लेयर

En

बैकी लिंच ने हील बनकर और शार्लेट फ्लेयर से हैल इन ए सैल में टाइटल जीतकर अपने करियर का सबसे ज़बरदस्त काम किया और ये उनके लिए फायदेमंद रहा है।

Ad

अब चूँकि ये जीत बहुत ज़्यादा पुरानी नहीं है इसलिए ये उम्मीद करनी चाहिए कि बैकी ही इस मैच को जीतेंगी और टाइटल को रिटेन कर लेंगी।

संभावित निर्णय: बैकी लिंच टाइटल रिटेन करेंगीं

#1 ट्रिपल एच बनाम अंडरटेकर

<p>

इन दो रैसलिंग लेजेंड्स में एक मैच की खबर भी फैंस को उत्साहित कर सकती है, और ये इनके बीच आखिरी मैच होगा इसलिए इस मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह है।

Ad

ये मैच जिस तरह से बिल्डअप किया गया है उससे ये भी संभावनाएं हैं कि ये दोनों सऊदी अरेबिया में एक टैग टीम मैच में लड़ेंगे। इनके बीच मैच ही इस शो का आखिरी मैच होगा और इसके विजेता होंगे ट्रिपल एच क्योंकि इसकी वजह से इनके बीच सऊदी अरेबिया में एक मैच हो सकेगा।

संभावित निर्णय: ट्रिपल एच जीत जाते हैं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications