#1 ट्रिपल एच बनाम अंडरटेकर
Ad

इन दो रैसलिंग लेजेंड्स में एक मैच की खबर भी फैंस को उत्साहित कर सकती है, और ये इनके बीच आखिरी मैच होगा इसलिए इस मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह है।
Ad
ये मैच जिस तरह से बिल्डअप किया गया है उससे ये भी संभावनाएं हैं कि ये दोनों सऊदी अरेबिया में एक टैग टीम मैच में लड़ेंगे। इनके बीच मैच ही इस शो का आखिरी मैच होगा और इसके विजेता होंगे ट्रिपल एच क्योंकि इसकी वजह से इनके बीच सऊदी अरेबिया में एक मैच हो सकेगा।
संभावित निर्णय: ट्रिपल एच जीत जाते हैं
Edited by मयंक मेहता