#5 डेनियल ब्रायन बनाम द मिज़
Ad

डेनियल ब्रायन और द मिज़ के बीच एक मैच बड़े लम्बे समय से संभावित था और फैंस ये चाहते थे कि इनके बीच एक मैच हो। वैसे तो इनके बीच एक मैच हुआ था लेकिन उसमें उनकी पत्नियां भी थीं।
Ad
मिज़ किसी भी मैच और सेगमेंट को बेहतर कर सकते हैं और इस मैच में डेनियल को जीतना चाहिए ताकि ये फिउड आगे बढ़ सके। इससे पिछला मैच मिज़ ने जीता था, लेकिन अगर ये मैच डेनियल के नाम होता है तो मिज़ इसकी वजह से कुछ ज़बरदस्त प्रोमो दे सकते हैं।
संभावित निर्णय: डेनियल ब्रायन की जीत
Edited by मयंक मेहता