#4 एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो
Ad

एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच एक लम्बा इतिहास है जो TNA (अब इम्पैक्ट रैसलिंग) के दिनों से चला आ रहा है। इन दोनों ने अपने फिउड को काफी अच्छे से बनाया है और इसमें समोआ जो की तारीफ करनी पड़ेगी क्योंकि उन्होंने इस फिउड को एक ज़बरदस्त मोड़ दिया है।
Ad
इस मैच में स्टाइल्स को जीतना चाहिए और आगे जाकर वो लैसनर का सबसे ज़्यादा दिनों तक चैंपियन रहने का रिकॉर्ड भी तोड़ देते हैं तो भी किसी को बुरा नहीं लगेगा।
संभावित निर्णय: एजे स्टाइल्स टाइटल रिटेन करेंगे
Edited by Mayank Mehta