WWE सुपर शो डाउन का शानदार तरीके से समापन हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुए सुपर शो डाउन में फैंस को कई शानदार मुकाबले देखने को मिले। शो में जॉन सीना ने लंबे समय बाद रिंग में वापसी की और जीत हासिल की तो वहीं एजे स्टाइल्स ने एक बार फिर WWE चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया।इसके अलावा मेन इवेंट में ट्रिपल एच और अंडरटेकर के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE सुपर शो डाउन एक शानदार शो रहा। इसी कड़ी में हम शो पर हुए सभी मुकाबलों का विश्लेषण करते हुए उन्हें रेंटिग्स देंगे।#1. स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप: द न्यू डे ने द बार को मात दीस्मकैडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबले में द न्यू डे ने द बार को हराकर टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया। इस मुकाबले को हम खराब तो नहीं कहेंगे, लेकिन इस मुकाबले में एक्शन की थोड़ी कमी थी। यह मुकाबला हाल ही में हुए न्यू डे के मुकाबलों की याद दिलाता है।रेटिंग: C+