WWE के सबसे भारी और दिग्गज रेसलर बिग शो ने कुछ वक्त पहले वापसी की थी लेकिन फिर ने उन्हें पुश नहीं दिया गया। अब PWinsider ने बताया कि बिग शो इस बार रॉ के एपिसोड में बैकस्टेज मौजूद थे लेकिन उन्हें किसी तरह से इस्तेमाल नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें-WWE Royal Rumble 2020 विजेता ड्रू मैकइंटायर ने रोमन रेंस को 'वॉरियर' बताया
अब बताया जा रहा है कि बिग शो 27 फरवरी 2020 को होने वाले सुपर शोडाउन में शामिल हो सकते हैं लेकिन उनका रोल क्या होगा ये अभी तक साफ नहीं हुआ है। पिछले साल बिग शो ने लगभग एक साल बाद वापसी की थी। बिग शो ने समोआ जो और केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर सैथ रॉलिंस और AoP के खिलाफ 6 जनवरी 2020 के एपिसोड में मैच लड़ा था।
इसके बाद लगा था कि बिग शो को कंपनी में अच्छा पुश मिल जाएगा हालांकि ऐसा नहीं हुआ। बिग शो का टीवी पर आना बंद हो नया। अब 27 फरवरी 2020 को बिग शो सुपर शोडाउन का हिस्सा होंगे लेकिन किस रोल में ये साफ नहीं है।
रिपोर्ट्स के अनुसार बिग शो रॉ के अगले हफ्ते वाले एपिसोड में आने वाले हैं। बिग शो को हमेशा से पसंद किया गया है। उनका कद-काठी भले ही काफी बड़ा हो लेकिन वो किसी भी रेसलर को ढेर कर सकते हैं। बिग शो ने अब वापसी कर ली है लेकिन सुपर शोडाउन में वो क्या करेंगे और उसके बाद कंपनी उनके लिए क्या प्लान करता है।
खैर, उम्मीद है कि बिग शो सुपर शोडाउन में सैथ रॉलिंस और उनकी टीम को बर्बाद करने आ सकते हैं। सुपर शोडाउन में सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी का सामना द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ होने वाला है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं