WWE Super ShowDown में रोमन रेंस vs किंग कॉर्बिन के बीच स्टील केज मैच कराने के 3 बड़े  कारण   

रोमन रेंस vs किंग कॉर्बिन
रोमन रेंस vs किंग कॉर्बिन

इस हफ्ते स्मैकडाउन में एक बार फिर रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच झड़प देखने को मिली। हालांकि, कॉर्बिन, द बिग डॉग का सामना नहीं कर सके और वह वहां से भाग खड़े हुए। कॉर्बिन के जाने के बाद रोमन ने सुपर शोडाउन इवेंट में कॉर्बिन को स्टील केज मैच के लिए चैलेंज किया और सऊदी अरब में होने जा रहे इवेंट के लिए इस मैच को अधिकारिक किया जा चुका है।

Ad

पिछले हफ्ते रोमन ने जब कॉर्बिन को डॉग फ़ूड से नहलाया था तो ऐसा लगा कि यह फिउड समाप्त हो चुका है लेकिन एक बार फिर रोमन और कॉर्बिन के बीच मैच का ऐलान किया जा चुका है। कई सारे फैंस इस फ्यूड के जारी रहने से खुश नहीं है और वह इस फिउड को खत्म होते हुए देखना चाहते हैं।

यह भी पढ़े: SmackDown की ओर से Wrestlemania 36 में होने वाले मैचों की भविष्यवाणी

इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों सुपर शोडाउन इवेंट में कॉर्बिन और रोमन के बीच स्टील केज मैच होने जा रहा है।

#3.नए फिउड को शुरू करने का समय नहीं था

Ad

सुपर शोडाउन इवेंट में शुरू होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है और आपको बता दे, यह इवेंट 27 फरवरी को होने जा रहा है। यानि कंपनी के पास इतना समय नहीं बचा था कि वह इतनी जल्दी कॉर्बिन और रोमन को अलग-अलग स्टोरीलाइन का हिस्सा बना सके।

इसके अलावा ब्लू ब्रांड के बाकी सुपरस्टार्स भी अलग-अलग फिउड में व्यस्त हैं और अगर डब्लू डब्लू ई(WWE) रोमन और कॉर्बिन को अलग-अलग स्टोरीलाइन में शामिल करने की कोशिश करती तो उसे काफी सारे बदलाव करने पड़ते और इसमें काफी समय भी बर्बाद होता। शायद इसलिए कंपनी सुपर शोडाउन इवेंट रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच स्टील केज मैच कराने जा रही है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#2. इस मैच से रोमन रेंस को काफी मोमेंटम प्राप्त होगा

Ad

स्टील केज मैच हमेशा से ही खास होते हैं और दर्शकों को भी यह मैच देखने में काफी मजा आता है। साथ ही इस मैच में जीतने वाले सुपरस्टार को काफी मोमेंटम प्राप्त होता है। काफी समय से यह अफवाह सामने आ रही है कि सुपर शोडाउन इवेंट के खत्म होने के बाद रोमन रेंस और द फीन्ड के बीच फ्यूड शुरू हो सकता है।

इसलिए द बिग डॉग यह स्टील मैच जीतना चाहेंगे ताकि द फीन्ड जैसे खतरनाक सुपरस्टार के साथ फिउड में आने से पहले उन्हें काफी सारा मोमेंटम प्राप्त हो।

#1.इस फिउड को खत्म करने के लिए

Ad

यह कहना गलत नहीं होगा कि फैंस रोमन vs कॉर्बिन के फिउड से तंग आ चुके हैं और उन्होंने इस फिउड को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करना शुरू कर दिया है। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में जब रोमन रेंस ने कॉर्बिन को डॉग फ़ूड से नहलाया था तो ऐसा लगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड समाप्त हो गया है, लेकिन दुर्भाग्यवश यह फिउड अभी भी जारी है।

ऐसा लग रहा है कि कंपनी पिछले हफ्ते हुए डॉग फ़ूड मैच के जरिए इस फिउड को खत्म नहीं करना चाहती थी लेकिन इस बात की संभावना है कि सुपर शोडाउन इवेंट में स्टील केज मैच के जरिए इन दो सुपरस्टार्स के बीच फिउड समाप्त हो जाएगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications