#2. इस मैच से रोमन रेंस को काफी मोमेंटम प्राप्त होगा
स्टील केज मैच हमेशा से ही खास होते हैं और दर्शकों को भी यह मैच देखने में काफी मजा आता है। साथ ही इस मैच में जीतने वाले सुपरस्टार को काफी मोमेंटम प्राप्त होता है। काफी समय से यह अफवाह सामने आ रही है कि सुपर शोडाउन इवेंट के खत्म होने के बाद रोमन रेंस और द फीन्ड के बीच फ्यूड शुरू हो सकता है।
इसलिए द बिग डॉग यह स्टील मैच जीतना चाहेंगे ताकि द फीन्ड जैसे खतरनाक सुपरस्टार के साथ फिउड में आने से पहले उन्हें काफी सारा मोमेंटम प्राप्त हो।
#1.इस फिउड को खत्म करने के लिए
यह कहना गलत नहीं होगा कि फैंस रोमन vs कॉर्बिन के फिउड से तंग आ चुके हैं और उन्होंने इस फिउड को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करना शुरू कर दिया है। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में जब रोमन रेंस ने कॉर्बिन को डॉग फ़ूड से नहलाया था तो ऐसा लगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड समाप्त हो गया है, लेकिन दुर्भाग्यवश यह फिउड अभी भी जारी है।
ऐसा लग रहा है कि कंपनी पिछले हफ्ते हुए डॉग फ़ूड मैच के जरिए इस फिउड को खत्म नहीं करना चाहती थी लेकिन इस बात की संभावना है कि सुपर शोडाउन इवेंट में स्टील केज मैच के जरिए इन दो सुपरस्टार्स के बीच फिउड समाप्त हो जाएगा।