WWE Super ShowDown में गोल्डबर्ग की जीत और द फीन्ड की हार के 5 बड़े कारण 

WWE Photo

सुपर शोडाउन में फैंस को एक बड़ा झटका तब लगा जब गोल्डबर्ग ने ब्रे वायट को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हरा दिया। किसी ने ऐसा होने की उम्मीद नहीं की थी। सभी को लगा था कि फीन्ड इस मैच में जीत जायेंगे ताकि रोमन रेंस उन्हें रेसलमेनिया में हराकर चैंपियन बन जाएं। हालाँकि ऐसा नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown- गोल्डबर्ग ने रचा इतिहास, 4 स्पीयर और एक जैकहैमर से फीन्ड को दी शिकस्त

गोल्डबर्ग ने कुछ ही समय में फीन्ड को हरा दिया और टाइटल जीत लिया। ये जीत उन्हें क्लीन तरीके से मिली थी। इससे वायट के किरदार को भी काफी नुकसान हुआ है। मगर ऐसा लगता है कि ये सब करने के पीछे कई बड़े कारण थे। आइये जानें उन 5 वजहों के बारे में जिनसे गोल्डबर्ग ने द फीन्ड को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हरा दिया।

#5 ताकि वह रोमन रेंस के साथ दुश्मनी कर सके

अफवाहों के अनुसार अभी भी रोमन रेंस रेसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने वाले हैं। अगर गोल्डबर्ग सुपर शोडाउन में चैंपियन नहीं बनते तो रेंस, रेसलमेनिया में फीन्ड का सामना करते। हालाँकि गोल्डबर्ग बनाम रेंस का मैच काफी लंबे समय से होने की कगार पर था।

इन दोनों के बीच होने वाला ड्रीम मुकाबला फैंस को काफी पसंद आएगा। इस वजह से शायद गोल्डबर्ग ने जीत दर्ज की है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 जैकहैमर को प्रोटेक्ट करने के लिए

गोल्डबर्ग का फिनिशर जैकहैमर काफी मशहूर है। इस फिनिशर से कई रेसलर्स को हार मिली है। सिर्फ कुछ ही सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने जैकहैमर को किक आउट किया हो।

द फीन्ड भले ही WWE के सबसे मशहूर रेसलर हो। मगर गोल्डबर्ग का ये फिनिशर काफी कीमती है। WWE ऐसे ही किसी रेसलर को इसपर किक आउट करने नहीं दे सकती है। यहाँ तक कि सर्वाइवर सीरीज 2016 में ब्रॉक लैसनर भी सिर्फ एक ही जैकहैमर से हार गए थे।

#3 जॉन सीना और द फीन्ड की दुश्मनी

कुछ ही समय में जॉन सीना स्मैकडाउन में नज़र आने वाले हैं। वह जरूर रेसलमेनिया के लिए अपने विरोधी का खुलासा करेंगे। अफवाहों के अनुसार सीना का मैच रेसलमेनिया में द फीन्ड के खिलाफ हो सकता है। शायद इस वजह से ही गोल्डबर्ग ने यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया।

अभी भले ही फीन्ड के किरदार को बड़ा नुकसान हुआ हो, मगर अगर वह सीना के खिलाफ रेसलमेनिया में जीत दर्ज करते हैं तो इससे उन्हें काफी फायदा भी होगा।

#2 फैंस को गुस्सा दिलाया जा सके

गोल्डबर्ग की जीत से ज्यादातर फैंस नाराज हैं। अबतक सऊदी अरब में हुए हर शो में कुछ ना कुछ ऐसा हुआ है जिससे फैंस गुस्सा हो गए हो। इस बार गोल्डबर्ग की जीत एक विवाद बन चुकी है।

फैंस चाहते थे कि द फीन्ड काफी समय तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहे। मगर ऐसा नहीं हुआ। गोल्डबर्ग की जीत के कारण अब ज्यादातर फैंस स्मैकडाउन में उनकी वापसी का इंतजार करेंगे। ताकि वो जान सके मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन के पास कहने को क्या है।

फीन्ड एक बड़े रेसलर हैं और इतनी आसानी से उनके किरदार को तबाह नहीं किया जा सकता है। WWE ने उनके लिए कुछ ना कुछ सोच कर जरूर रखा होगा।

#1 अमेरिका के बाहर गोल्डबर्ग काफी मशहूर हैं

गोल्डबर्ग हमेशा से ही फैंस के पसंदीदा रेसलर्स में से एक रहे हैं। जब कुछ सालों पहले ट्रिपल एच इंडिया आए थे तो उनका मैच जिंदर महल के खिलाफ बुक हुआ था। सभी को लगा था कि द गेम इस मैच में हार जायेंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ। इसके पीछे की एक बड़ी वजह ये है कि इंडियन फैंस ट्रिपल एच को जीतते हुए देखना चाहते थे। वह पूरी दुनिया में मशहूर हैं।

ऐसा ही गोल्डबर्ग के केस में है। वह सऊदी अरब में काफी मशहूर हैं। इसलिए WWE ने उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बनाया होगा।