#1 अच्छा: द अंडरटेकर का आना और रेसलमेनिया के लिए लड़ाई की शुरुआत करना
इस बात की खबर हर रेसलिंग फैन को थी कि द अंडरटेकर सऊदी अरेबिया में हैं पर हर कोई ये सोच रहा था कि क्या वो रिंग में आएँगे या नहीं। इन्होंने ना सिर्फ रिंग में एंट्री की बल्कि रेसलमेनिया के लिए अपने संभावित विरोधी को पिन करके तुवैक ट्रॉफी जीत ली। ये बिल्कुल मुमकिन है कि इन दोनों के बीच अब एक कहानी की शुरुआत हो जो रेसलमेनिया में खत्म हो।
ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown 2020: 5 चीजें जो द अंडरटेकर शो में कर सकते हैं
#1 बुरा: द फीन्ड का एक पार्ट टाइमर के हाथों हारना
द फीन्ड एक ऐसा किरदार है जो हमेशा अपने विरोधियों को हराने में कामयाब रहा है, लेकिन सुपर शोडाउन में वो गोल्डबर्ग से हार गए। ये हैरान करने वाला पल है खासकर इसलिए क्योंकि गोल्डबर्ग एक पार्ट टाइमर हैं। वो अगर एक फुल टाइमर और एक ऐसे रेसलर को हरा देते हैं जिसे हरा पाना काफी लोगों के लिए मुमकिन नहीं है, तो ये द फीन्ड के किरदार को कमजोर कर देता है।