जॉन सीना को रैसलिंग बिजनेस में किसी पहचान की जरुरत नहीं और इसका गवाह ऑस्ट्रेलिया का एक लाख वाली क्षमता का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड बना। दरअसल, सुपर शो डाउन में जैसे ही सीना का म्यूजिक बजा करीब 70,000 फैंस ने उनका जोर शोर से स्वागात किया। सीना ने लैश्ले के साथ टीम बनाकर इलायस और केविन ओवंस के खिलाफ मुकाबला लड़ा।जॉन सीना की एंट्री पर काफी अच्छा सपोर्ट फैंस द्वारा मिला गया जबकि सीना का अंदाज काफी अलग लगा। सीना ने अपना वजन घटा लिया है जबकि बाल भी लंबे कर लिए हैं। इससे पहले सीना ने ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में मैच लड़ा था फिर शंघाई के लाइव इवेंट में दस्तक दी थी जहां सीना ने अपना नया मूव दिखाया था।ऑस्ट्रेलिया में सीना और लैश्ले ने शानदार मैच लड़ा, पूरे मैच में लैश्ले का दबदबा रहा। हालांकि सीना को टैग मिला और उन्होंने आते ही इलायस पर अटैक करना शुरु कर दिया। सीना ने पहले इलायस को "एए" मारा फिर अपना नया मूव मारा और जीत दर्ज की । सीना ने का ये मूव 6 मूव ऑफ डूम है। ये मूव शंघाई के लाइव इवेंट में भी देखने को मिला था।सीना की जीत काफी स्पेशल थी क्योंकि लंबे अरसे बाद 16 बार के चैंपियन ने वापसी की थी। सीना ने जीत के बाद भावुक शब्दों में ऑस्ट्रेलिया के हर फैन का धन्यवाद दिया साथ उन्होंने कहा कि वो आज भी WWE को प्यार करते हैं और इसको कभी नहीं भूल पाएंगे।JUST. LIKE. THAT.@JohnCena executes the #6thMoveOfDoom to get the WIN for himself and @fightbobby at #WWESSD! pic.twitter.com/W056Ek3C2u— WWE (@WWE) October 6, 2018"@WWE has always been my home and will always BE my home. I know my life is changing, but I never, EVER forget where I came from." - @JohnCena #WWESSD pic.twitter.com/zk7Aq4i5J4— WWE Universe (@WWEUniverse) October 6, 2018जॉन सीना के मैच से ऑस्ट्रेलिया के फैंस काफी खुश दिखे। जॉन सीना ने WWE की तारीफ करते हुए इसे अपना घर बताया। खैर, ऑस्ट्रेलिया में सीना का जादू शानदार रहा लेकिन अब फैंस को उम्मीद है कि सीना टीवी पर जल्द वापसी करें और अपना जलवा बिखेरे। अब देखना होगा कि क्या आने वाले दिनों सीना वापसी करते हैं या नहीं।