WWE का अगला बड़ा इवेंट सऊदी अरब में होने वाला है। सुपर शोडाउन 27 फरवरी को होगा, हालांकि अभी इसका मैच कार्ड सामने नहीं आया है लेकिन एक मैच की घोषणा WWE ने स्मैकडाउन के दौरान कर दी है।अब ब्लू ब्रांड के टैग टीम चैंपियन न्यू डे (कोफी किंग्सटन और बिग ई) अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे।ये भी पढ़ें-WWE SmackDown में रोमन रेंस और द उसोज द्वारा किंग कॉर्बिन को डॉग फूड खिलाने के बाद क्या हुआ?इस हफ्ते स्मैकडाउन में टैग टीम चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच देखने को मिला। जॉन मॉरिसन और द मिज ने फेटल 4 वे मैच को जीत अपनी दावेदारी पेश की जो सुपर शोडाउन में न्यू डे खिलाफ लड़ेंगे। उम्मीद करते हैं कि इस मैच में कुछ जबरदस्त एक्शन देखने को मिले।This ain't no make believe, New Day.You'll be defending your #SmackDown #TagTeamTitles against @mikethemiz & @TheRealMorrison at #WWESSD! #Fatal4Way pic.twitter.com/9ORtEy41aM— WWE (@WWE) February 1, 2020स्मैकडाउन के एपिसोड में नंबर वन कंटेंडर मैच में हैवी मशीनरी, लूचा हाउस पार्टी, द रिवाइवल और द मिज-मॉरिसन की जोड़ी ने हिस्सा लिया। डैश और टकर ने इस मैच का आगाज किया जिसके बाद पूरे मुकाबले में एक्शन देखने को मिला। इस जबरदस्त मैच को मिज और मॉरिसन ने जीता और अपने लिए नई कहानी की शुरुआत की।जॉन मॉरिसन ने लगभग 9 साल बाद WWE में वापसी की है। रॉयल रंबल में भले वो ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे लेकिन मिज के साथ टीम बनाकर उन्होंने टैग डिवीजन को मजबूती दी है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी मिज और मॉरिसन WWE में टैग टीम चैंपियंस रह चुके हैं।मिज को कुछ वक्त पहले फीन्ड के खिलाफ कहानी में डाला गया था लेकिन वो ज्यादा सफल नहीं रही। अब मिज मेन रोस्टर में नहीं है लेकिन अब देखना होगा कि सुपर शोडाउन में क्या न्यू डे की जोड़ी अपने टाइटल को बचा पती है या फिर फैंस को नए टैग टीम चैंपियन देखने को मिलते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं