ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुए सुपर शो डाउन को फैंस द्वारा पसंद किया गया। इस में कई बड़े दिग्गजों के मैच हुए। टेकर और ट्रिपल एच का महा मुकाबला हुआ जबकि सुपरस्टार जॉन सीना ने टीवी पर वापसी की। शील्ड ने अपने मुकाबले में जबरदस्त एंट्री। कुल मिलकर देखा जाए तो फैंस को इस शो में एक्शन ड्रामा और रोमांच देखने को मिला ।
चलिए नजर डालते हैं सुपर शो डाउन के सभी सैगमेंट्स पर-
सबसे पहले न्यू डे और द बार का मुकाबला हुआ लेकिन इस मैच को शानदार अंदाज में न्यू डे ने जीता और टाइटल रिटेन किया।
बैकी लिंच और शार्लेट का स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच हुआ। बैकी ने शार्लेट को बेल्ट मार दी जिसके कारण मैच को डिस्क्वालिफाई कर दिया, हालांकि जीत शार्लेट की हुई लेकिन खिताब नहीं जीता।
शो का तीसरा मैच जॉन सीना-बॉबी लैश्ले बनाम इलायस-केविन ओवंस का हुआ। सीना का अंदाज दिखा जबकि इस मैच को सीना और लैश्ले ने जीत लिया।
द आइकोनिक्स ने असुका और नेओमी की जोड़ी को हराया।
WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने धमाकेदार मुकाबले में समोआ जो को सबमिशन से हराया और टाइटल डिफेंड किया।
रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी, निकी बैला और ब्री बैला ने रायट स्क्वॉड को हराया। रोंडा राउजी ने लिव मोर्गन और साराह लोगन को एक साथ आर्म बार लगाया।
क्रूजरवेट चैंपियनशिप में बड़ी मर्फी ने सैंड्रिक एलेक्सजेंडर को हराया और नए चैंपियन बने
शील्ड (रोमन रेंस , सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज) ने ब्रॉन स्ट्रोमैन, ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ की टीम को हराया। जीत के बाद शील्ड सिग्नेटर साइन देखने को मिला।
डेनियल ब्रायन ने मिज को हाराया और एजे स्टाइल्स के खिलाफ टाइटल मैच हासिल किया। अब Crown Jewel ब्रायन टाइटल मैच लड़ेंगे।
मेन इवेंट में अंडरटेकर और ट्रिपल एच का मैच हुआ। टेकर का साथ केन ने दिया जबकि शॉन माइकल्स ने ट्रिपल एच को सपोर्ट किया। ट्रिपल एच ने इस मैच को जीत लिया लेकिन मुकाबले के बाद टेकर ने धोखा देते हुए पहले द गेम को मारा फिर HBK को टेबल पर पटका।
Edited by Ankit
Be the first one to comment

GIF
Comment in moderation