कुछ घंटों बाद ऑस्ट्रेलिया के एक लाख की क्षमता वाले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर WWE सुपरस्टार्स का जलवा देखने को मिलेगा। इसमें रोमन रेंस , जॉन सीना , ट्रिपल एच और अंडरटेकर जैसे दिग्गजों का महा मुकाबला होगा।भारतीय समय अनुसार ऑस्ट्रेलिया में होने वाले सुपर शो डाउन को 2:30 बजे से देखा जा सकता है। शील्ड (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज ) का मैच डॉल्फ जिगलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ वाले है। रोमन रेंस ने इस मैच को लेकर अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है जबकि बाकी सुपरस्टार्स भी इस शो को लेकर जोश में दिख रहे हैं।लगातार रॉ और स्मैकडाउन में इस शो के लिए बिल्डअप दिखे। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की क्षमता एक लाख से ऊपर है। ट्रिपल एच और अंडरटेकर के मैच को लगातार कई दिनों से हाइप किया जा रहा था। इन दोनों के बीच ये मैच मेन इवेंट में होगा।जॉन सीना भी इस शो में नजर आएंगे। बॉबी लैश्ले के साथ मिलकर वो केविन ओवंस और इलायस का मुकाबला करेंगे। WWE इस शो को हिट बनाना चाहता है। अगर ये हिट हो गया तो WWE के लिए ये बड़ी उपलब्धि होगी। ये ही वजह है कि बड़े बड़े सुपरस्टार्स का मैच यहां रखा गया है। इसके अलावा रोंडा राउजी का मैच भी यहां रखा गया है। मुकाबले से पहले अब सुपरस्टार्स भी अपने विरोधियों को धमकी दे रहे हैं।We been all over this world together. There are no cracks. No breaks. Tonight we bring our form of justice to Melbourne, Australia. #WWESSD @MCG— Roman Reigns (@WWERomanReigns) October 6, 2018(हम मेलबर्न में जस्टिस करने वाले हैं। )The Monster has come down under...TO BREAK THE SHIELD!!! #WWESSD— Braun Strowman (@BraunStrowman) October 6, 2018(द मॉन्स्टर शील्ड को तोड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुका है।)Ready for the Super Show-Down tonight at the MCG in Melbourne, Australia! Can’t wait to take on the Riott Squad with @BellaTwins & @rondarousey! Make sure to tune in to the wwenetwork if… https://t.co/FmFsczPrBO— Nikki & Brie (@BellaTwins) October 5, 2018(ऑस्ट्रेलिया में सुपर शो डाउन के लिए तैयार हैं और अब रायट स्क्वॉड के खिलाफ मैच का इंतजार नहीं हो रहा है )Good luck #WWEAustralia #WWESSD ❤️— Bayley (@itsBayleyWWE) October 6, 2018(गुड लक)I’ve traveled the world as the @WWE Champion, defending it has been my life. I came to Australia to do just that... Joe tried to mess with a man’s family. Now I’m going to make sure he won’t be the same next time he sees his. #WWESSD #AndStill— AJStyles.Org (@AJStylesOrg) October 6, 2018(मैं WWE चैंपियन बनकर पूरे वर्ल्ड में जाता रहा और डिफेंड किया। समोआ जो ने मेरे परिवार पर निशाना साधा और ऑस्ट्रेलिया में अब समोआ जो को हराने वाला हूं )