सुपर शोडाउन में रोमन रेंस ने बड़ी जीत दर्ज कर एक कहानी का अंत किया जबकि दूसरी कहानी के लिए तैयार हो गए हैं। रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन की दुश्मनी काफी समय से चलती आ रही है। दोनों ने एक दूसरे को मारने का कोई मौका नहीं छोड़ा था। ये मैच दोनों की दुश्मनी का लास्ट मुकाबला था जिसको स्टील केज के रुप में बुक किया गया था।इस मुकाबले में रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन का शानदार रिंग एक्शन देखने को मिली। मैच के दौरान फैंस का जोश देखने लायक था। सऊदी के फैंस ने रोमन रेंस को चीयर करते हुए दिखे। पूर्व चैंपियन रोमन रेंस ने मुकाबले के दौरान किंग कॉर्बिन को जबरदस्त सुपरमैन पंच मारे तो वहीं कॉर्बिन ने भी रोमन को चोकस्लैम दिया।ये भी पढ़ें- WWE Super ShowDown: रोमन रेंस की जबरदस्त जीत, किंग कॉर्बिन के हथियार से उनको दी मातसुपर शोडाउन में मैच के दौरान सबसे हैरान कर देने वाला पल तब सामने आया जब कॉर्बिन ने रोमन रेंस को चेन से मारने की कोशिश की लेकिन रोमन रेंस ने बचते हुए कॉर्बिन पर जोरदार अटैक किया और हाथ में चेन के साथ सुपरमैन पंच देकर कॉर्बिन को इस मुकाबले में हरा दिया। अब रोमन रेंस अपनी जीत से खुश हैं और बोल रहे हैं कि वो अगली चुतौनी के लिए पूरी तरह से तैयार है।EXCLUSIVE: @WWERomanReigns is ready for the next chapter following Steel Cage scrap with King @BaronCorbinWWE at #WWESSD. pic.twitter.com/arO8xS9Pay— WWE (@WWE) February 27, 2020फैंस जानना चाहते होंगे कि रोमन रेंस अब किसके खिलाफ लड़ेंगे। पहले ये माना जा रहा था कि वो रेसलमेनिया में फीन्ड के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए जाएंगे लेकिन WWE सुपर शोडाउन में दिग्गज गोल्डबर्ग ने टाइटल को जीत लिया है। अब देखना होगा कि WWE रोमन रेंस के लिए क्या प्लान तैयार करता है और किस तरह फैंस को नई कहानी देखने को मिलती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।