WWE में एक बार फिर लाइव इवेंट (Live Event) का दौर शुरू हो चुका है और इस बार का सुपरशो लाइव इवेंट (Supershow Live Event) लुइसविले से लाइव आया। इस Live Event में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के रोस्टर ने हिस्सा लिया और फैंस को कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। Wrestlezone ने Supershow Live Event के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया।Supershow के मेन इवेंट में जॉन सीना ने सिक्स मैन टैग टीम मैच के लिए डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो के साथ टीम बनाकर यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज का सामना किया।इसके अलावा WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले, SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर, Raw विमेंस चैंपियन निकी क्रॉस ने अपनी-अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया। हालांकि कई सुपरस्टार्स ऐसे भी रहे जोकि इस इवेंट का हिस्सा नहीं रहे। इसमें अपोलो क्रूज, फिन बैलर, केविन ओवेंस, बिग ई, रैंडी ऑर्टन, एलेक्सा ब्लिस जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स शामिल हैं। जो मुकाबले इस Live Event में देखने को मिले वो काफी अच्छे थे।आइए नजर डालते हैं WWE Supershow Live Event, लुइसविले में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स पर:-बियांका ब्लेयर ने कार्मेला को सिंगल्स मुकाबले में हराते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।-शेमस और ड्रू मैकइंटायर के बीच नॉन टाइटल मैच हुआ, जिसमें मैकइंटायर ने यूएस चैंपियन शेमस को शिकस्त दी। मैच के बाद जिंदर महल ने मैकइंटायर पर अटैक करना चाहा, लेकिन ड्रू ने जबरदस्त पलटवार किया और वो महल पर भारी पड़े।-WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस नटालिया और टमीना ने Raw सुपरस्टार्स नाया जैक्स और शायना बैजलर को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।-बॉबी लैश्ले ने कोफी किंगस्टन को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया। मैच के दौरान जेवियर वुड्स इसका हिस्सा नहीं रहे।-Raw टीम चैंपियन एजे स्टाइल्स ने रिडल के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ा और इसमें रिडल को मौजूदा चैंपियन के खिलाफ जबरदस्त जीत मिली। स्टाइल्स के पार्टनर ओमोस मैच के दौरान रिंगसाइड पर मौजूद थे।-निकी क्रॉस ने रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराते हुए Raw विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।-Supershow Live Event के मेन इवेंट में सिक्स मैन टैग टीम मैच हुआ, जिसमें जॉन सीना , डॉमिनिक मिस्टीरियो और रे मिस्टीरियो vs रोमन रेंस और द उसोज का मैच हुआ। इस मैच में जॉन सीना और मिस्टीरियो फैमिली को जीत मिली। जॉन सीना को लगातार द उसोज और रोमन रेंस के खिलाफ जीत मिली है। Thank you, #Smackdown Cleveland.Thank you, #WWEPittsburgh.Thank you, #WWELouisville.You guys were electric. It’s great to have the @WWEUniverse back.Enjoy this photo of me arguing with the air. pic.twitter.com/xt7bHg49aL— Jason Ayers (@JasonAyersWWE) July 26, 2021Another night, another win for @JohnCena! #WWELouisville pic.twitter.com/uH6jZtBJXf— JohnCenaCrews™ (@JohnCenaCrews) July 26, 2021Sent from my family member attending #wwelouisville tonight. pic.twitter.com/HbBJ6ObxPf— Lori (@lori_marie78) July 26, 2021My babyyyyyyyy 💜❤️‍🔥🌻😍😍😍🦚👑 @MsCharlotteWWE #WWELouisville pic.twitter.com/LrJgtMLgel— 👊🏽 VERÓNICA 🦚 (@Verokruffo) July 26, 2021