WWE ने हाल ही में पिट्सबर्ग में सुपरशो लाइव इवेंट (Supershow Live Event) का आयोजन कराया। यह मार्च 2020 के बाद पहला मौका था जब WWE Live Event इवेंट देखने को मिले। पिट्सबर्ग में हुए इस Live Event में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) दोनों रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया है। Wrestlezone ने Supershow Live Event के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया।
Supershow Live Event के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज का मुकाबला सिक्स मैन टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जॉन सीना, डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो के खिलाफ हुआ।
इसके अलावा इस इवेंट के दौरान WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले, यूएस चैंपियन शेमस, SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर, ड्रू मैकइंटायर, निकी एश, एजे स्टाइल्स, रिडल जैसे फेमस सुपरस्टार्स लड़ते हुए आए। यह कहना गलत नहीं होगा कि फैंस को एक के बाद एक कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले हैं।
आइए नजर डालते हैं WWE Supershow Live Event के रिजल्ट्स पर:
-नटालिया और टमीना ने नाया जैक्स और शायना बैजलर को हराते हुए WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
-ड्रू मैकइंटायर ने यूएस चैंपियन शेमस को नॉन टाइटल मैच में हराया। मैच के बाद ड्रू मैकइंटायर और जिंदर महल के बीच ब्रॉल देखने को मिला, लेकिन ड्रू मैकइंटायर ने महल को क्लेमोर किक दे दिया।
-SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबले में कार्मेला को हराकर बियांका ब्लेयर ने अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
-बॉबी लैश्ले ने कोफी किंगस्टन को शिकस्त देते हुए WWE चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया। पहले यह 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच होना था, लेकिन वुड्स के नहीं लड़ पाने के कारण बाद में यह सिंगल्स मैच ही हुआ।
-WWE सुपरस्टार मैट रिडल ने Raw टैग टीम चैंपियंस के एक हाफ एजे स्टाइल्स को सिंगल्स मुकाबले में मात दी।
-Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए निकी एश, शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिला। इस मैच को निकी एश ने शार्लेट फ्लेयर को पिन करते हुए अपने नाम किया।
-Live Event के मेन इवेंट में जॉन सीना और डॉमिनिक-रे मिस्टीरियो ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में रोमन रेंस और द उसोज को शिकस्त दी। मैच के अंत में रोमन रेंस ने सीना को स्पीयर देना चाहा, लेकिन सीना ने खुद को संभाला और पहले रेंस को AA दिया। इसके बाद जॉन सीना ने उसो को AA दिया और पिन करते हुए अपनी टीम के लिए जबरदस्त जीत दर्ज की।