WWE ने हाल ही में सुपरशो लाइव इवेंट (Supershow live event) का आयोजन शार्लेट, नॉर्थ कैरोलिना में कराया। यह इवेंट काफी ज्यादा जबरदस्त साबित हुआ और इसमें WWE के मुख्य ब्रांड रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। शो में कई मुकाबले देखने को मिले।Supershow इवेंट के दौरान Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। इसके अलावा WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले, यूनिवर्सल चैंपियनशिप रोमन रेंस, यूएस चैंपियन शेमस और Raw टैग टीम चैंपियन एजे स्टाइल्स एवं ओमोस भी एक्शन में नजर आए। हालांकि उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया।इसके अलावा जब से WWE में Live Event का दौर शुरू हुआ है उसके बाद यह पहला मौका था जब रैंडी ऑर्टन एक्शन में नजर आए। रैंडी ऑर्टन काफी समय से WWE से दूर थे और उन्होंने इस हफ्ते Raw में वापसी की और मैच भी लड़ा था। रैंडी ऑर्टन ने Supershow में भी मैच लड़ा और फैंस को काफी मजा भी आया।मेन इवेंट में रोमन रेंस ने अपने भाइयों द उसोज के साथ टीम बनाकर जॉन सीना, डॉमिनिक और रे मिस्टीरिया का सामना सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में किया। इसके अलावा पहले साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर के बीच Supershow में मैच होना था, लेकिन कुछ कारणों की वजह से इस मैच को कैंसिल कर दिया गया। साथ ही में यह भी ऐलान किया गया कि 31 दिसंबर को होने वाला SmackDown का शो शार्लेट में होगा।आइए नजर डालते हैं WWE Supershow Live Event में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स पर:1- फिन बैलर ने सिंगल्स मुकाबले में बैरन कॉर्बिन को शिकस्त दी। इस मैच में कॉर्बिन Money in the Bank ब्रीफकेस लेकर आए थे, जिसे उन्होंने चोरी किया था।2- Money in the Bank मैच विजेता बिग ई ने पूर्व WWE चैंपियन सैथ रॉलिंस को हराया।3- द न्यू डे के कोफी किंगस्टन और जेवियर वुड्स ने WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले और MVP को टैग टीम मैच में हराया।4- डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर ने यूएस चैंपियन शेमस और जिंदर महल को टैग टीम मैच में शिकस्त दी।5- Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स और ओमोस ने टैग टीम मैच में रैंडी ऑर्टन और रिड को हराया।6- निकी A.S.H ने रिया रिप्ली को हराते हुए Raw विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।7- Supershow के मेन इवेंट में जॉन सीना, डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में रोमन रेंस और द उसोज को हराया। रोमन रेंस और उनके भाइयों को लगातार Live Event में सीना और मिस्टीरियो फैमिली के खिलाफ हार मिल रही है।Seth and BigE are having fun #wwecharlotte pic.twitter.com/PtWvJjprsV— TJC can't get a break (@TJisOK) August 14, 2021Randy Orton is busted open but RKBRO IS ALIVE #wwecharlotte pic.twitter.com/UkzSswiTzZ— Just Michael (@vXmichaels) August 15, 2021Acknowledge Your Tribal Chief #WWECharlotte pic.twitter.com/pm6o3vTvcb— I couldn’t think of a name (@kingkoopa1313) August 15, 2021BARON CORBIN IS HERE AND HE'S GOT THE MITB BRIEFCASE #wwecharlotte pic.twitter.com/kvsr1nJtZz— Just Michael (@vXmichaels) August 14, 2021I’m ready John cena Vs Roman Reigns this main event was amazing #wwecharlotte pic.twitter.com/kv9HDM6VlP— I couldn’t think of a name (@kingkoopa1313) August 15, 2021