WWE का सुपरशो लाइव इवेंट (Supershow Live Event) डेट्रॉइट में हुआ। इसमें कई जबरदस्त मुकाबले हुए, जिसमें रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर ने हिस्सा लिया। फैंस को कुल मिलाकर 7 शानदार मैच देखने को मिले, जिसमें 3 मैच मुख्य चैंपियनशिप के लिए हुए। आपको बता दें कि SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच, Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए ट्रिपल थ्रेट और आईसी चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मैच देखने को मिला। इसके अलावा WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस भी लड़ते हुए नजर आए। हालांकि उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया, बल्कि वो टैग टीम मुकाबले में नजर आए। Supershow के मेन इवेंट में रोमन रेंस, जिमी उसो और जे उसो ने टीम बनाकर सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में जॉन सीना, डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो का सामना किया। इस मैच में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और फैंस को भी इसमें काफी मजा आया। साथ ही में यूएस चैंपियन शेमस भी एक्शन में नजर आए, तो कुछ बड़े सुपरस्टार्स ने इस Live Event में हिस्सा नहीं लिया। Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स-ओमोस, रिडल, WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस नटालिया-टमीना, फिन बैलर, बैरन कॉर्बिन, जॉन मॉरिसन, डेमियन प्रीस्ट जैसे सुपरस्टार्स एक्शन में नजर नहीं आए। आइए नजर डालते हैं डेट्रॉइट में हुए WWE Supershow में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स पर:#) WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को मिस्टर Money in the Bank बिग ई ने सिंगल्स मैच में हराया। इस मैच के दौरान फैंस ने 'We Want Becky' के चैंट्स भी लगाए। #) ड्रू मैकइंटायर ने WWE यूएस चैंपियन शेमस को नॉन टाइटल मैच में शिकस्त दी। #) WWE Raw विमेंस चैंपियन निकी A.S.H ने रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। #) MVP और WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने न्यू डे (जेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन) को टैग टीम मैच में हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। #) केविन ओवेंस, शिंस्के नाकामुरा और सैमी जेन को फैटल 4वे मैच में हराते हुए अपोलो क्रूज ने WWE आईसी चैंपियनशिप को रिटेन किया। #) साशा बैंक्स को सिंगल्स मैच में हराते हुए बियांका ब्लेयर ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। #) Supershow के मेन इवेंट में जॉन सीना, रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने सिक्स मैन टैग टीम मैच में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज को हराया। “We Want Becky” 😭#WWEDetroit pic.twitter.com/MZOszXaF6h— Danny (@dajosc11) August 1, 2021Waited almost 11 years to see.@WWERollins and it was totally worth the wait.#WWEDetroit pic.twitter.com/3l7Ia6N1tf— coolguysince01 (@coolguysince01) August 1, 2021Really fun sequence from a fantastic Charlotte/Rhea/Nikki triple threat. #WWEDetroit pic.twitter.com/Yp0f9YBBAQ— Danny (@dajosc11) August 2, 2021