WWE: WWE ने 20 अगस्त को लावल में सुपरशो (लाइव इवेंट) का आयोजन किया। इसमें स्मैकडाउन (SmackDown) और रॉ (Raw) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लेते हुए फैंस को एंटरटेन किया। रोमन रेंस (Roman Reigns) ने भले ही इस शो में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन उनके पुराने दुश्मन ने धमाकेदार जीत दर्ज की।
Supershow में आपको बता दें कि तीन चैंपियनशिप मैच देखने को मिले, जिसमें सैथ रॉलिंस ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, रिया रिप्ली ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप और इयो स्काई ने विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड किया। गुंथर और केविन ओवेंस-सैमी ज़ेन इस इवेंट का हिस्सा थे, लेकिन वो चैंपियनशिप मैच में दिखाई नहीं दिए।
इस बीच रोमन रेंस के अलावा यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भी मुकाबला शो के दौरान देखने को नहीं मिला। रेंस के पुराने दुश्मन कोडी रोड्स का सामना डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ हुआ और इसमें जीत अमेरिकन नाईटमेयर की ही हुई। आइए नज़र डालते हैं Supershow में क्या-क्या हुआ:
WWE Supershow में हुए मैचों में किन सुपरस्टार्स की जीत हुई?
-) अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस केविन ओवेंस-सैमी ज़ेन और ड्रू मैकइंटायर ने सिक्स मैन टैग टीम मैच में जियोवानी विंची, लुडविग काइज़र और आईसी चैंपियन गुंथर को एक बार फिर शिकस्त दी।
-) ट्रिश स्ट्रेटस और ज़ोई स्टार्क vs बैकी लिंच के बीच 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच देखने को मिला। पूर्व Raw विमेंस चैंपियन ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अपने दुश्मनों को हराया।
-) WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली vs नटालिया के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। रिप्ली ने जीत दर्ज की और अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
-) जजमेंट डे के डेमियन प्रीस्ट और अमेरिकन नाईटमेयर कोडी रोड्स के बीच मैच हुआ। यहां कोडी ने प्रीस्ट पर तीन क्रॉस रोड्स लगाते हुए शानदार जीत दर्ज की।
-) द ओसी का सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में ऑस्टिन थ्योरी, शैल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेकजेंडर का सामना किया। इस मैच को एजे स्टाइल्स, कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ ने अंत में जीता।
-) इयो स्काई ने शार्लेट फ्लेयर और ओस्का को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराते हुए विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड किया।
-) वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस vs फिन बैलर के बीच लावल स्ट्रीट फाइट देखने को मिला। मेन इवेंट में मचे जबरदस्त बवाल के बीच रॉलिंस ने जीत दर्ज की और अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Supershow इवेंट में हुए मैचों के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)