WWE रिजल्ट्स: Roman Reigns के भाई ने पूर्व चैंपियन को दी करारी शिकस्त, जबरदस्त मैच में दिग्गज ने अपने बेटे को हराकर फैंस को किया खुश

WWE
WWE Supershow में Roman Reigns के भाई Solo Sikoa ने दर्ज की शानदार जीत

WWE: WWE ने 21 मई को हैम्पटन में WWE Supershow लाइव इवेंट का आयोजन कराया, जिसमें रॉ (Raw) एवं स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लेते हुए बवाल मचाया। मेन इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और फिन बैलर (Finn Balor) के बीच स्ट्रीट फाइट मुकाबला देखने को मिला।

शो में कुल मिलाकर 8 मुकाबले देखने को मिले, जिसमें तीन मैच चैंपियनशिप के शामिल थे। बियांका ब्लेयर ने Raw विमेंस चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच, रिया रिप्ली ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप और ऑस्टिन थ्योरी ने यूएस चैंपियनशिप को सिंगल्स मैचों में डिफेंड किया। इसके अलावा आईसी चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप और अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच शो में देखने को नहीं मिले।

ट्राइबल चीफ रोमन रेंस और द उसोज़ इस लाइव इवेंट का हिस्सा नहीं थे, लेकिन ब्लडलाइन के तीसरे मेंबर सोलो सिकोआ ने ना सिर्फ मैच लड़ा बल्कि पूर्व चैंपियन को हराते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की। शो में कई प्रमुख सुपरस्टार्स ने मिस भी किया, जिसमें बैकी लिंच, सैथ रॉलिंस, बॉबी लैश्ले, ब्रॉन्सन रीड जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

WWE Supershow में हुए सभी मैचों क रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

#) Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए बियांका ब्लेयर, ओस्का और बेली के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। ब्लेयर ने बेली को KOD मूव दिया और फिर पिन करके अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

#) ओमोस ने सिंगल्स मैच में रिकोशे को शिकस्त दी।

#) LWO के रे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार ने टैग टीम मुकाबले में जजमेंट डे के डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराया। दिग्गज रे मिस्टीरियो ने अपने ही बेटे डॉमिनिक को पिन करते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की और फैंस को खुश किया।

#) SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए सिंगल्स मैच में रिया रिप्ली ने ज़ेलिना वेगा को हराया।

#) द ओसी (एजे स्टाइल्स, कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़) ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में द इम्पीरियम (गुंथर, लुडविग काइज़र और जियोवानी विंची) को हराया। स्टाइल्स ने विंची को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

#) यूएस चैंपियनशिप मैच में ऑस्टिन थ्योरी ने शेमस को हराते हुए टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया। मैच के बाद शेमस ने थ्योरी पर ब्रोग किक लगाई।

#) द ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ ने सिंगल्स मैच में पूर्व चैंपियन मैट रिडल को हराया।

#) मेन इवेंट में हुए स्ट्रीट फाइट मैच में कोडी रोड्स ने जजमेंट डे के फिन बैलर को हराया।

#WWEHampton got a treat tonight with this six-man tag team blockbuster!! https://t.co/87S7stRiSO
Finally got to see Solo Sikoa wrestle in person ❤️☝🏾 #WWEHampton https://t.co/vPn3dj99Sm

(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Supershow में हुए मैचों को रिपोर्ट किया)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment