WWE: WWE ने 22 जुलाई को मेक्सिको सिटी में सुपर शो का आयोजन कराया। इसमें रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के कई सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। यह लाइव इवेंट काफी ज्यादा खास रहा, क्योंकि रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड किया। ट्राइबल चीफ ने अपनी चैंपियनशिप को WWE Hall of Famer रे मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड की। रेंस के अलावा सैथ रॉलिंस ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, ओस्का ने विमेंस चैंपियनशिप, रिया रिप्ली ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप और ऑस्टिन थ्योरी ने यूएस चैंपियनशिप को इस इवेंट में डिफेंड किया। आपको बता दें कि आईसी चैंपियन गुंथर और टैग टीम चैंपियंस केविन ओवेंस-सैमी ज़ेन ने अपने-अपने टाइटल्स को डिफेंड नहीं किया। सुपर शो में बैकी लिंच, रोंडा राउजी, शार्लेट फ्लेयर, कोडी रोड्स जैसे फेमस सुपरस्टार्स ने शिरकत हुए फैंस को एंटरटेन किया। आइए नज़र डालते हैं लाइव इवेंट में हुए मैचों के रिजल्ट्स पर:WWE Supershow में हुए मैचों में किन सुपरस्टार्स ने जीत हासिल की?-) कोडी रोड्स ने सिंगल्स मुकाबले में मेंस Money in the Bank विजेता डेमियन प्रीस्ट को हराया। -) विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली vs बैकी लिंच vs नटालिया के बीच ट्रिपल थ्रेट मुूकाबला देखने को मिला। रिप्ली ने मुकाबले को जीतते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया। -) मैट रिडल और LWO के क्रूज़ डेल टोरो और जैकविन विल्डे ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में आईसी चैंपियन गुंथर, जियोवानी विंची और लुडविग काइजर को हराया। -) द मिज़ ने अपना खास शो मिज़ टीवी होस्ट किया, जिसमें शेना बैज़लर और रोंडा राउज़ी गेस्ट के रूप में मौजूद थीं। -) शेना बैज़लर ने अपनी पुरानी दोस्त रोंडा राउज़ी को DQ के जरिए हराया। -) सैथ रॉलिंस और नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच हुआ। दिग्गज रेसलर रॉलिंस ने मौजूदा NA चैंपियन को हराते हुए अपने टाइटल को रिटेन किया। -) यूएस चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन थ्योरी vs LWO के सैंटोस इस्कोबार के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। थ्योरी ने रोप्स का सहारा लेते हुए इस्कोबार को पिन किया और अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। -) WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए ओस्का vs शार्लेट फ्लेयर vs शॉट्ज़ी के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। ओस्का ने मैच जीतते हुए अपने टाइटल को रिटेन किया। -) मेन इवेंट में रोमन रेंस ने रे मिस्टीरियो को हराया और इसी के साथ अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। Seth Rollins@WWERollinsA special night. #singitinthestreets#wwemexicocity twitter.com/taboy225/statu…5250483A special night. #singitinthestreets#wwemexicocity twitter.com/taboy225/statu…Global Roman Empire🌎🌏🌍 #RomanIsWWE❤️💙@EmpireDeanMéxico City Acknowledge you My Tribal Chief!🏽#WWEMexicoCity #WWESuperShow pic.twitter.com/CERcYw6Mk518645México City Acknowledge you My Tribal Chief!☝🏽🐐#WWEMexicoCity 🇲🇽 #WWESuperShow pic.twitter.com/CERcYw6Mk5(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Supershow में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)