WWE: WWE ने हाल ही में 24 जून को मोनरो में सुपरशो (लाइव इवेंट) का आयोजन कराया। इस शो में सिर्फ स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लेते हुए फैंस को एंटरटेन किया। मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मैच देखने को मिलेगा।
इसके अलावा शो में ओस्का ने WWE विमेंस चैंपियनशिप और रोंडा राउज़ी-शेना बैज़लर ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड किया। हालांकि अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस शो का हिस्सा नहीं थे। रेंस के अलावा द ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ और द उसोज़ ने भी इवेंट में कोई मैच नहीं लड़ा।
इस बीच रेंस के पुराने दुश्मन ओवेंस-ज़ेन की जोड़ी ने जरूर मेन इवेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तीन टीमों को शिकस्त दी। केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन की टीम का सामना द प्रिटी डेडली, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स के खिलाफ हुआ। कुल मिलाकर इस लाइव इवेंट में 7 मुकाबले देखने को मिले।
WWE द्वारा मोनरो में कराए गए लाइव इवेंट में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
#) शार्लेट फ्लेयर और बेली के बीच सिंगल्स मैच हुआ। द क्वीन ने सबमिशन के जरिए पूर्व विमेंस चैंपियन को हराया और इसी के साथ दिग्गज स्टार बेली को Money in the Bank से पहले चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा।
#) फ्री एजेंट ओमोस ने सिंगल्स मैच में ब्लू ब्रांड के रिक बूग्स को हराया।
#) Money in the Bank मैच में हिस्सा लेने वाले सैंटोस इस्कोबार और एलए नाइट का आमना-सामना हुआ। इस्कोबार ने नाइट को हराते हुए मोमेंटम हासिल किया।
#) विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर का मुकाबला लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ हुआ। राउज़ी और बैज़लर ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।
#) पूर्व चैंपियन बॉबी लैश्ले ने सिंगल्स मैच में बैरन कॉर्बिन को शिकस्त दी।
#) विमेंस चैंपियनशिप के लिए ओस्का और शॉट्ज़ी के बीच सिंगल्स मैच हुआ। ओस्का ने जीत दर्ज करते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
#) मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मैच देखने को मिला। केविन ओवेंस-सैमी ज़ेन ने प्रिटी डेडली (किट विल्सन और एल्टन प्रिंस), स्ट्रीट प्रॉफिट्स (एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड) और ब्रॉलिंग ब्रूट्स (शेमस और बुच) को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने Supershow में हुए मैचों को रिपोर्ट किया)
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।