WWE SuperShow Results: WWE इस समय जापान के टूर पर है और इस बीच 25 जुलाई ओसाका में SuperShow (लाइव इवेंट) का आयोजन किया गया। इसमें कई बड़े सुपरस्टार्स ने शिरकत की और मेन इवेंट में कोडी रोड्स vs शिंस्के नाकामुरा vs एजे स्टाइल्स (Cody Rhodes vs Shinsuke Nakamura vs AJ Styles) चैंपियनशिप मैच देखने को मिला।
अमेरिकन नाईटमेयर के अलावा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट, विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन, आईसी चैंपियन सैमी ज़ेन और वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस जजमेंट डे (फिन बैलर और जेडी मैकडॉना) ने अपने-अपने टाइटल को डिफेंड किया। विमेंस चैंपियन बेली भी इस का हिस्सा बनी थीं, लेकिन उन्होंने अपना टाइटल डिफेंड नहीं किया।
ब्लडलाइन का जलवा देखने को मिला और नए ट्राइबल चीफ सोलो सिकोआ ने टामा टोंगा के साथ मिलकर केविन ओवेंस और एलए नाइट को शिकस्त दी। इस बीच रोमन रेंस के भाई जे उसो को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हार मिली। आइए बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं लाइव इवेंट के रिजल्ट्स पर:
WWE SuperShow (25 जुलाई) में क्या-क्या हुआ?
-) इयो स्काई ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए लिव मॉर्गन को चैलेंज किया। यहां मॉर्गन ने जीत दर्ज की और टाइटल को रिटेन किया।
-) आईसी चैंपियनशिप के लिए सैमी ज़ेन और डॉमिनिक मिस्टीरियो की भिड़ंत हुई। ज़ेन ने जजमेंट डे मेंबर को मात देते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
-) जजमेंट डे vs कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। फिन बैलर और जेडी मैकडॉना ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की।
-) डैमेज कंट्रोल (कायरी सेन, डकोटा काई और इयो स्काई) एवं टिफनी स्ट्रैटन vs बेली, बियांका ब्लेयर, जेड कार्गिल और मेको सतोमूरा के बीच 8 विमेंस टैग टीम मैच देखने को मिला। बेली और टीम ने यहां जीत दर्ज की।
-) डेमियन प्रीस्ट को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए जे उसो ने चैलेंज किया। प्रीस्ट को यहां जीत मिली और अभी भी वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं।
-) पूर्व आईसी चैंपियन गुंथर ने सिंगल्स मैच में हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टीरियो को मात दी।
-) द ब्लडलाइन vs केविन ओवेंस और एलए नाइट मैच देखने को मिला। सोलो सिकोआ और टामा टोंगा की टीम ने जीत दर्ज की।
-) कोडी रोड्स vs एजे स्टाइल्स vs शिंस्के नाकामुरा के बीच मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। अमेरिकन नाईटमेयर ने यहां जीत दर्ज करते हुए अपना टाइटल सफलतापूर्वक रिटेन किया।
(नोट: PW Insider ने ओसाका, जापान में हुए SuperShow के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)