WWE का सुपरशो इवेंट (Supershow) इवेंट Roanoke में हुआ। इस इवेंट में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) ब्रांड के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। फैंस को इस इवेंट के दौरान कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले और मेन इवेंट में भी यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का जबरदस्त मुकाबला हुआ।रोमन रेंस ने अपने कज़िन द उसोज (जिमी और जे उसो) के साथ टीम बनाते हुए मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (मोंटेज फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस) का सामना सिक्स मैन टैग टीम मैच में किया। रोमन रेंस ने अपने भाइयों के साथ मिलकर तीन सुपरस्टार्स को शिकस्त दी। WWE चैंपियन बिग ई, Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच, SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर, यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट और Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) ने अपनी-अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया। आपको बता दें कि Supershow में फैंस को आईसी चैंपियनशिप, यूनिवर्सल चैंपियनशिप, SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप और WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मुकाबले देखने को नहीं मिले। साथ ही में यूएस चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे, तो Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। इसके अलावा लिव मॉर्गन और WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस की एक हाफ कार्मेला के बीच भी सिंगल्स मुकाबला देखने को मिला। इस इवेंट के दौरान भले ही कोई टाइटल चेंज देखने को मिला, लेकिन मौजूदा चैंपियन को जरूर सिंगल्स मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा।आइए WWE Supershow इवेंट में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स पर नजर डालते हैं:-) लिव मॉर्गन ने सिंगल्स मुकाबले में विमेंस टैग टीम चैंपियंस की एक हाफ कार्मेला को हराया।-) RK Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) ने ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मुकाबले में एजे स्टाइल्स एवं ओमोस और डॉल्फ जिगलर एवं रॉबर्ट रूड को हराते हुए Raw टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।-) डेमियन प्रीस्ट ने केविन ओवेंस, फिन बैलर और सैथ रॉलिंस को फैटल 4वे मैच में हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। -) WWE चैंपियन बिग ई ने सिंगल्स मुकाबले में बॉबी लैश्ले को शिकस्त देते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन की। -) SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए सिंगल्स मुकाबले में शार्लेट फ्लेयर ने साशा बैंक्स को मात दी। -) बैकी लिंच ने बियांका ब्लेयर को Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबले में हराया। -) सुपरशो के मेन इवेंट में रोमन रेंस और द उसोज़ (जिमी और जे उसो) ने सिक्स टैग टीम मुकाबले में ड्रू मैकइंटायर और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (मोंटेज फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस) को शिकस्त दी। WWE Universe OF The Future@WWEUFutureLive#TheBloodline 🩸 at #WWERoanoke12:29 PM · Nov 28, 2021217#TheBloodline 🩸 at #WWERoanoke https://t.co/gbyXdd8Eow@ESTBiancaBelairOFWWE@ALWAYSFRAZIERThe boss @SashaBanksWWE and the Queen @MsCharlotteWWE in my town @City_of_Roanoke #WWERoanoke6:40 AM · Nov 28, 202137652The boss @SashaBanksWWE and the Queen @MsCharlotteWWE in my town @City_of_Roanoke #WWERoanoke https://t.co/ChiTYUlA7HVincent Scott@VincentDBMEAcknowledging The Tribal Chief, The Head of the Table…WWE Universal Champion Roman Reigns at #WWERoanoke 202112:27 PM · Nov 28, 20214013Acknowledging The Tribal Chief, The Head of the Table…WWE Universal Champion Roman Reigns at #WWERoanoke 2021 https://t.co/aXrMA3DHJD