WWE ने हाल ही में चार्ल्सटन में सुपरशो इवेंट कराया। इस शो में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के सुपरस्टार्स ने शिरकत करते हुए फैंस को एंटरटेन किया। मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का मैच हुआ, जहां उन्होंने अपने भाइयों के साथ टीम बनाकर सिक्स मैन टैग टीम मैच लड़ा।
Supershow इवेंट में बिग ई ने WWE चैंपियनशिप को फैटल 4वे मैच में, बैकी लिंच ने Raw विमेंस चैंपियनशिप को सिंगल्स मैच में, शार्लेट फ्लेयर ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को सिंगल्स मैच में और RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) ने Raw टैग टीम चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड किया।
इसके अलावा दो नॉन-टाइटल सिंगल्स मुकाबले भी देखने को मिले। आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा, यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट और WWE विमेंस टैग चैंपियंस की एक हाफ क्वीन जे़लिना ने इस इवेंट में कोई मैच नहीं लड़ा। हालांकि वेगा की पार्टनर कार्मेला जरूर नॉन टाइटल सिंगल्स मैच लड़ा। आपको बता दें कि मेन इवेंट में रोमन रेंस ने अपनी टीम को जीत दिलाई।
ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस, बॉबी लैश्ले, हैप्पी कॉर्बिन, लिव मॉर्गन, बियांका ब्लेयर, साशा बैंक्स, रिक बूग्स, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, डॉल्फ जिगलर - रॉबर्ट रूड और एजे स्टाइल्स - ओमोस जैसे नॉन चैंपियंस ने भी इस इवेंट में मैच लड़ा। Wrestlezone ने इस इवेंट के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया।
आइए नजर डालते हैं चार्ल्सटन में हुए WWE Supershow इवेंट के सभी मैचों के रिजल्ट्स पर:
#) WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन ने कार्मेला को सिंगल्स मुकाबले में हराया।
#) पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने सिंगल्स मुकाबले में हैप्पी कॉर्बिन (मैडकैप मॉस के साथ) को शिकस्त दी।
#) बिग ई ने फैटल 4वे मुकाबले में केविन ओवेंस, सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
#) RAW विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए सिंगल्स मुकाबले में बैकी लिंच ने बियांका ब्लेयर को हराया।
#) RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) ने ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मुकाबले में एजे स्टाइल्स - ओमोस और डॉल्फ जिगलर - रॉबर्ट रूड को हराते हुए Raw टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया।
#) SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए सिंगल्स मैच में शार्लेट फ्लेयर ने साशा बैंक्स को हराया।
#) Supershow के मेन इवेंट में रोमन रेंस और द ब्लडलाइन ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड) और रिक बूग्स को हराया। रोमन रेंस ने अपनी टीम के लिए जीत हासिल की।