WWE Supershow Results: 29 सितंबर को सुपरशो (WWE Supershow) का आयोजन किया गया। इसमें फैंस को Raw और SmackDown के रेसलर्स ने एंटरटेन किया। इस बीच रोमन रेंस (Roman Reigns) एक्शन में नज़र नहीं आए, लेकिन फिर भी कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले। ब्लडलाइन का भी जलवा देखने को मिला और उन्होंने बड़ी टैग टीम के खिलाफ अहम जीत दर्ज की। इस शो में कुल मिलाकर 7 मुकाबले देखने को मिले, जिसमें 4 मैच टाइटल के लिए थे।
अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप, विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप, आईसी चैंपियनशिप और विमेंस चैंपियनशिप इवेंट में डिफेंड हुई। इसके अलावा ऐसे कई सुपरस्टार्स थे जिनके कमी फैंस को खली। इसमें रैंडी ऑर्टन, ड्रू मैकइंटायर, सीएम पंक, केविन ओवेंस, सोलो सिकोआ, लिव मॉर्गन, फिन बैलर जैसे बड़े स्टार्स ने कोई मैच नहीं लड़ा। आइए बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं लाइव इवेंट के रिजल्ट्स पर:
WWE Supershow (29 सितंबर 2024) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
-) ब्रॉन ब्रेकर ने आईसी चैंपियनशिप के लिए जे उसो को चैलेंज किया। रोमन रेंस के भाई ने खतरनाक रेसलर को शिकस्त दी और इसी के साथ अपना टाइटल डिफेंड किया।
-) Wyatt Sick6 और अमेरिकन मेड के बीच सिक्स मैन टैग टीम मैच हुआ। चैड गेबल और क्रीड ब्रदर्स को एरिक रोवन, जो गेसी और डेक्स्टर लूमिस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
-) DIY और ब्लडलाइन के बीच टैग टीम मैच देखने को मिला। टामा टोंगा और जेकब फाटू ने यहां पर टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानो को हराया।
-) टेरर ट्विंस vs कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट के बीच मिक्स्ड टैग टीम मैच देखने को मिला। रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट ने जीत दर्ज की।
-) बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल vs अनहोली यूनियन के बीच विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। ब्लेयर और कार्गिल ने जीत दर्ज करते हुए अपना टाइटल रिटेन किया।
-) बेली ने नाया जैक्स को विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज किया। यह मैच DQ के जरिए खत्म हुआ।
-) मेन इवेंट में कोडी रोड्स और एजे स्टाइल्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। इस मैच में जीत अमेरिकन नाईटमेयर की हुई और उन्होंने टाइटल रिटेन किया।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने 29 सितंबर को हुए Supershow के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया।)