WWE: WWE ने हाल ही में 3 जून को वाइट प्लेन्स में सुपर शो (लाइव इवेंट) का आयोजन कराया। शो में रॉ (Raw) एवं स्मैकडाउन (SmackDown) के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को द मिज़ (The Miz) के खिलाफ डिफेंड किया। शो में कुल मिलाकर 8 मुकाबले देखने को मिले, जिसमें 5 मैच चैंपियनशिप के लिए भी थे। रिया रिप्ली, ऑस्टिन थ्योरी, सैथ रॉलिंस, गुंथर और केविन ओवेंस-सैमी ज़ेन ने अपने-अपने टाइटल्स को डिफेंड किया। इसके अलावा शो में Raw विमेंस चैंपियनशिप, विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप और अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबले देखने को नहीं मिले। रोमन रेंस और सोलो सिकोआ इस शो का हिस्सा नहीं थे, लेकिन द उसोज़ ने जरूर टैग टीम मैच लड़ा। द ब्लडलाइन में मचे बवाल के बीच रेंस के भाइयों ( द उसोज़) ने धमाकेदार जीत दर्ज की और खराब माहौल के बीच थोड़ी अच्छी खबर उनके लिए आई है। इस आर्टिकल में हम लाइव इवेंट के रिजल्ट्स के बारे में बात करने वाले हैं। WWE Supershow में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:1- केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने द वाइकिंग रेडर्स के एरिक और आईवार को हराते हुए टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। 2- SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली और नटालिया के बीच मुकाबला देखने को मिला। रिप्ली ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। 3- यूएस चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन थ्योरी और शेमस के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। थ्योरी ने जीत दर्ज की और टाइटल रिटेन रखा। 4- आईसी चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मैच देखने को मिला। गुंथर ने शिंस्के नाकामुरा, मैट रिडल और डेमियन प्रीस्ट को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया। 5- कोडी रोड्स और फिन बैलर के बीच स्ट्रीट फाइट मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में रोड्स ने बैलर को टेबल पर पटका और फिर क्रॉस रोड्स लगाते हुए इस मुकाबले को जीत लिया। 6- Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर और बैकी लिंच ने टैग टीम मुकाबले में डैमेज कंट्रोल की इयो स्काई और बेली को हराया। 7- The Bloodline के द उसोज़ ने द ब्रॉलिंग ब्रूट्स के रिज हॉलैंड और बुच को हराया। 8- मेन इवेंट में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस और द मिज़ के बीच मैच हुआ। इस मुकाबले में रॉलिंस ने दिग्गज को हराया और अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। Carlos Herrera@Carlos_Herrer23.@BiancaBelairWWE @BeckyLynchWWE #wweWhiteplains twitter.com/i/web/status/1…4320.@BiancaBelairWWE @BeckyLynchWWE #wweWhiteplains twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/RsKoVBPDrOSeth Rollins Fans : Fanpage@SethRollinsFansWith the crowd still singing and Seth soaking in the moment, Miz attacks at #WWEWhitePlains #SethRollins #SFNR #ROLLINSFOREVER #TeamRollins @wwerollins : @JohnGjoni 263With the crowd still singing and Seth soaking in the moment, Miz attacks at #WWEWhitePlains #SethRollins #SFNR #ROLLINSFOREVER #TeamRollins @wwerollins 🎥: @JohnGjoni https://t.co/eneX5yD5vSbkn nets (offseason mode)@CamThomasSZN_SAMI AND KO RETAIN #WWEWhitePlains252SAMI AND KO RETAIN #WWEWhitePlains https://t.co/6VumGR1Ard(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Supershow में हुए मैचों को रिपोर्ट किया)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।