WWE के बड़े इवेंट में रोमन रेंस की हुई करारी हार, दिग्गज सुपरस्टार्स ने दर्ज की चौंकाने वाली जीत 

WWE के Supershow इवेंट में हुआ रोमन रेंस का बड़ा मैच
WWE के Supershow इवेंट में हुआ रोमन रेंस का बड़ा मैच

WWE में हर हफ्ते वीकेंड पर सुपरशो (Supershow) इवेंट देखने को मिलते हैं और इस हफ्ते का इवेंट एडिनबर्ग (Edinburg) में हुआ, जोकि काफी ज्यादा जबरदस्त साबित हुआ। रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के मुख्य सुपरस्टार्स ने हिस्सा लेते हुए फैंस को जबरदस्त तरीके से एंटरटेन किया।

Ad

इस शो के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का बड़ा मैच हुआ। उन्होंने SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज़ के साथ टीम बनाकर ड्रू मैकइंटायर, किंग वुड्स और जैफ हार्डी के खिलाफ सिक्स मैन टैग टीम मैच लड़ा। इसके अलावा Raw में वापसी करने वाले द मिज ने भी इस इवेंट में शिरकत की और वो अपना खास शो द मिज टीवी भी लेकर आए।

आपको बता दें कि Supershow में सिर्फ दो ही चैंपियनशिप मैच देखने को मिले। शार्लेट फ्लेयर ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप और बैकी लिंच ने Raw विमेंस चैंपियनशिप को सिंगल्स मैच में डिफेंड किया। इसके अलावा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, टैग टीम चैंपियंस द उसोज, RK - Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल), यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट ने भले ही अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया, लेकिन वो मल्टी मैन मैच का हिस्सा थे।

आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा, WWE चैंपियन बिग ई, WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस कार्मेला और क्वीन ज़ेलिना ने इस इवेंट में कोई मैच लड़ा। इन सभी मैचों के अलावा फिन बैलर vs सैथ रॉलिंस, मिस्टीरियो फैमिली vs अल्फा अकादमी और हैप्पी कॉर्बिन vs रिक बूग्स का भी मैच देखने को मिला।

हालांकि रोमन रेंस के लिए यह इवेंट बिल्कुल यादगार नहीं रहा और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा मैकइंटायर, जैफ हार्डी और किंग वुड्स को चैंपियंस के खिलाफ चौंकाने वाली जीत भी मिली। Wrestlezone ने इस इवेंट में हुए मैचों को रिपोर्ट किया।

WWE Supershow इवेंट में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

#) द मिज अपना स्पेशल शो मिज टीवी लेकर आए और इसमें उनके गेस्ट Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) थे। इसके बाद एक सिक्स मैन टैग टीम मुकाबला भी देखने को मिला।

#) रैंडी ऑर्टन, रिडल और डेमियन प्रीस्ट ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में डॉल्फ जिगलर, रॉबर्ट रूड और द मिज को शिकस्त दी।

#) फिन बैलर को सिंगल्स मुकाबले में सैथ रॉलिंस ने हराया।

#) शार्लेट फ्लेयर ने साशा बैंक्स को हराते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

#) हैप्पी कॉर्बिन ने रिक बूग्स को सिंगल्स मैच में हराया।

#) Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए सिंगल्स मैच में बैकी लिंच ने बियांका ब्लेयर को मात दी।

#) मिस्टीरियो फैमिली ने टैग टीम मुकाबले में अल्फा अकादमी को हराया।

#) Supershow के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर, जैफ हार्डी और किंग वुड्स ने रोमन रेंस और द उसोज़ को हराया।

Ad
Ad

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications