WWE: WWE ने 4 जून को मेनचेस्टर में सुपर शो (Live Event) का आयोजन कराया, जिसमें रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के प्रमुख सुपरस्टार्स ने हिस्सा लेते हुए बवाल मचाया। शो में द ब्लडलाइन के द उसोज़ (The Usos) का मुकाबला टैग टीम मुकाबले में द ब्रॉलिंग ब्रूट्स (Brawling Brutes) के खिलाफ हुआ था। इस शो में कुल मिलाकर 8 मुकाबले देखने को मिले, जिसमें कई मैच चैंपियनशिप के लिए भी शामिल थे। रोमन रेंस भले ही इस इवेंट का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उनके दो भाई द उसोज़ ने जबरदस्त जीत दर्ज की। इसके अलावा सैथ रॉलिंस ने भी अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। WWE Supershow में हुए मैचों में किन सुपरस्टार्स की जीत हुई और किन्हें मिली हार?1- बियांका ब्लेयर और बैकी लिंच ने विमेंस टैग टीम मुकाबले में बेली और इयो स्काई को शिकस्त दी। 2- WWE आईसी चैंपियनशिप के लिए गुंथर, शिंस्के नाकामुरा, मैट रिडल और डेमियन प्रीस्ट के बीच फैटल 4वे मैच हुआ। इस मैच में गुंथर ने नाकामुरा को पिन करते हुए जीत दर्ज की और अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। 3- SmackDow विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए सिंगल्स मैच में रिया रिप्ली ने नटालिया को सबमिशन के जरिए हराया और अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। 4- द उसोज़ ने टैग टीम मुकाबले में द ब्रॉलिंग ब्रूट्स के रिज हॉलैंड और बुच को हराया। द उसोज़ ने बुच को पिन करते हुए जीत दर्ज की। 5- कोडी रोड्स और फिन बैलर के बीच स्ट्रीट फाइट मुकाबला देखने को मिला। अंत में द अमेरिकन नाईटमेयर ने बैलर पर क्रॉस रोड्स लगाया और पिनफॉल के जरिए यह मुकाबला जीत लिया। 6- यूएस चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन थ्योरी vs शेमस के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। थ्योरी ने रोप्स का सहारा लेते हुए शेमस को हराया। मैच के बाद दिग्गज स्टार शेमस ने मौजूदा चैंपियन पर ब्रोग किक लगाते हुए उनकी हालत खराब की। 7- अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन vs द वाइकिंग रेडर्स के बीच मैच देखने को मिला। ओवेंस और ज़ेन की जोड़ी ने एरिक और आईवार को हराया। 8- मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस vs द मिज़ के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। रॉलिंस ने द मिज़ को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। Frosty@Er1c_Fr0st#WWEManchester great tag match to kick off the night102#WWEManchester great tag match to kick off the night https://t.co/JHgYczLTs3Cody Quillia@CodyQuillia@RheaRipley_WWE and still smackdown womens champion!!! #WWEManchester62666@RheaRipley_WWE and still smackdown womens champion!!! #WWEManchester https://t.co/Rj1CuXuJYJSteve Fall - Ten Count@SteveFallUSOS WIN!!!#WWE #WWEManchester122USOS WIN!!!#WWE #WWEManchester https://t.co/p1rloyUhdR(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Supershow में हुए मैचों को रिपोर्ट किया)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।