WWE रिजल्ट्स: Roman Reigns के भाई की जीत, ब्लडलाइन के मैच में मचा बवाल, दिग्गज की हुई हार

WWE
WWE Supershow में काफी धमाल मचा (Photo: WWE.com)

WWE Results: WWE ने हाल ही में 28 सितंबर को कोलंबस में सुपरशो (Supershow) का आयोजन किया, जिसमें Raw और SmackDown के सुपरस्टार्स का जलवा देखने को मिला। मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स और एजे स्टाइल्स के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस लाइव इवेंट में कुल मिलाकर 8 मैच देखने को मिले, जिसमें कुछ मैचों का अंत DQ के जरिए हुआ।

नाया जैक्स ने विमेंस चैंपियनशिप, जे उसो ने आईसी चैंपियनशिप, गुंथर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और द ब्लडलाइन ने टैग टीम चैंपियनशिप को इस शो में डिफेंड किया। इसके अलावा रिया रिप्ली, डेमियन प्रीस्ट, एल्बा फायर, आईला डौन जैसे स्टार्स एक्शन में दिखाई दिए। Wyatt Sick6 का भी मैच देखने को मिला। आइए, बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं Supershow के रिजल्ट्स पर:

WWE Supershow (28 सितंबर 2024) में क्या-क्या हुआ?

-) आईसी चैंपियनशिप के लिए जे उसो और ब्रॉन ब्रेकर के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। रोमन रेंस के भाई 'मेन इवेंट' उसो ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापू्र्वक रिटेन किया।

-) विमेंस टैग टीम चैंपियन बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल ने अनहोली यूनियन की एल्बा फायर और आईला डौन को हराया।

-) नाया जैक्स और बेली के बीच विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। इस मुकाबले का अंत DQ के जरिए हुआ और जैक्स ने अपने टाइटल को रिटेन किया।

-) डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली का सामना स्कार्लेट और कैरियन क्रॉस से हुआ। इस मुकाबले में टेरर ट्विंस ने जबरदस्त जीत दर्ज की।

-) वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए गुंथर और इल्या ड्रैगूनोव के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। रिंग जनरल ने जीत दर्ज करते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

-) अमेरिकन मेड vs Wyatt Sick6 के बीच सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। एरिक रोवन, डेक्स्टर लूमिस और जो गेसी ने चैड गेबल, ब्रूटस क्रीड और जूलियस क्रीड को मात दी।

-) ब्लडलाइन vs DIY के बीच टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। जेकब फाटू द्वारा दिए गए दखल के कारण बवाल मचा और मुकाबले का अंत DQ के जरिए हुआ।

-) कोडी रोड्स vs एजे स्टाइल्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मेन इवेंट में देखने को मिला। अमेरिकन नाईटमेयर ने दिग्गज स्टाइल्स को मात दी और अपना टाइटल रिटेन किया।

(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने 28 सितंबर को हुए Supershow के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया।)

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now