Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) ने रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के बाद पहली बार कोई चैंपियनशिप मैच लड़ा है। हाल ही में सिनसिनाटी में हुए लाइव इवेंट में ट्राइबल चीफ ने WWE Hall of Famer रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की।
WWE Supershow के मेन इवेंट में इस चैंपियनशिप के लिए दोनों दिग्गजों के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। आपको बता दें कि मैच में जबरदस्त बवाल मचा और मुकाबले का अंत भी काफी ज्यादा चौंकाने वाला हुआ। चार WWE सुपरस्टार्स का दखल मैच के दौरान देखने को मिला। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने पिता को जीतने से रोका, तो दूसरी तरफ जब सोलो सिकोआ ने रेंस की मदद करने का प्रयास किया तभी द उसोज़ ने एंट्री करते हुए अपने ही सगे भाई पर हमला कर दिया।
जिस समय यह सब हो रहा था तभी रेफरी चोटिल थे और इसी वजह से वो देख नहीं पाए। उसोज़ अपने साथ सोलो को भी बैकस्टेज लेकर चले गए और यह देखकर रेंस बिल्कुल भी खुश नहीं थे। अंत में रेंस ने खुद को बचाया और रे मिस्टीरियो पर स्पीयर लगाया। आखिरकार वो रे को पिन करने में कामयाब हुए और उन्होंने अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया।
WWE Money in the Bank 2023 में Roman Reigns एक बार फिर टैग टीम मैच का होंगे हिस्सा
हेड ऑफ द टेबल के अगले मैच का ऐलान हो गया है। Money in the Bank PLE में रेंस अपने भाई सोलो सिकोआ के साथ टीम बनाकर Bloodline Civil War में द उसोज़ का सामना करने वाले हैं। यह लगातार दूसरा प्रीमियम लाइव इवेंट है जब रेंस सिंगल्स की जगह टैग टीम एक्शन में दिखाई देंगे।
इससे पहले रोमन ने Night of Champions 2023 में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ा था, जिसमें उन्हें हार मिली थी। यह ट्राइबल चीफ का WWE में साल के सबसे बड़े इवेंट के बाद पहला मैच भी था, जहां उन्होंने कोडी रोड्स को हराते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया था।
Roman Reigns ने 75 दिनों बाद WWE में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया और फैंस भी उन्हें टाइटल मैच में देखना चाहते थे। भले ही लाइव इवेंट में ही सही, लेकिन सभी की इच्छा जरूर पूरी हुई। हालांकि वो प्रीमियम लाइव इवेंट में कब अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे यह कहना मुश्किल है। इसके पीछे की वजह है कि वो लगातार टैग टीम एक्शन में दिखाई दे रहे हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।