जॉन सीना कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार है इसमें कोई शक नहीं है लेकिन इस बार रॉ के दौरान उन्होंने बड़ा एलान किया और खुद को एक फेलियर बताया। दरअसल, रैसलमेनिया के लिए सीना स्टोरीलाइन तलाश रहे थे, लेकिन पहले उन्हें रॉयल रंबल में हार का सामना करना पड़ा फिर उन्हें एलिमिनेशन चैंबर में मुंह की खानी पड़ी। एलिमिनेशन चैंबर मैच में सीना को ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पिन किया था। जिसके बाद सीना काफी भावुक हो गए थे और सोशल मीडिया पर अपना दुख जता रहे थे। फैंस को उम्मीद थी कि चैंबर मैच से सीना को रैसलमेनिया के लिए स्टोरीलाइन मिल जाएगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और सीना को हार के साथ पीपीवी से बाहर जाना पड़ा। जॉन सीना ने इस बार रॉ में जैसे ही कदम रखा तो खुद को सबसे पहले फेलियर बताया। लेकिन उसके बाद उन्होंने एलान किया कि वो रैसलमेनिया के लिए खुद स्टोरी बनाएंगे। इसी के साथ सीना ने पहले अंडरटेकर को चैलेंज किया। इस एलान के बाद पूरे एरिना में जोश की लहर देखने को मिली लेकिन तुरंत ही सीना ने कहा कि वो कभी मैच तय नहीं करते इसलिए ये मैच आज तक नहीं हो पाया और ना आगे होगा।
It CAN'T HAPPEN?!@JohnCena has been told a @WrestleMania match with The #Undertaker is IMPOSSIBLE, so he's heading to #SDLive TOMORROW NIGHT to try and EARN his way to #WrestleMania! pic.twitter.com/zVDWQaSrTW
— WWE Universe (@WWEUniverse) February 27, 2018
CHALLENGE MADE! @JohnCena has FIGURED IT OUT...in the form of challenging The #Undertaker at @WrestleMania! #RAW pic.twitter.com/ho9VlMMDOz
— WWE (@WWE) February 27, 2018
हालांकि इस पल का सभी को इंतजार है कि सीना और अंडरटेकर का मैच कब रैसलमेनिया के लिए तय किया जाएगा। सीना ने इस मैच के लिए घोषणा की है लेकिन अभी इसके लिए कोई बुकिंग नहीं है। अब सीना ने साफ किया है कि वो रॉ को अलविदा बोल रहे है और फ्री एंजेट के तौर पर स्मैकडाउन में जाएंगे और फास्टलेन के जरिए रैसलमेनिया के लिए रास्त बनांगे।
"I'm here tonight to say my Road to #WrestleMania goes straight through SMACKDOWN!!!" Free agent @JohnCena is going to #SDLive TOMORROW NIGHT! #RAW pic.twitter.com/NitPwjOK0i
— WWE (@WWE) February 27, 2018
खैर, अब सीना रेड ब्रांड का हिस्सा नहीं है लेकिन देखना होगा कि ब्लू ब्रांड में सीना किसके खिलाफ लड़ते है। उम्मीद है कि सीना के टेकर को दिए गए चैलेंज को WWE एक स्टोरीलाइन में बदले और अंडरटेकर जल्द से जल्द ब्लू ब्रांड में दस्तक देकर इसे आगे बढ़ाए।