Konomama Ichikawa Retired: एक दिग्गज रेसलर को हाल ही में अपने आखिरी मैच में हार मिली। इस हार के साथ ही उनका करियर खत्म हो चुका है और उन्होंने संन्यास ले लिया है। यह रेसलर 49 साल के हैं और उन्होंने कई महीने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वो साल 2024 के अंत में रिटायर होने वाले हैं। यह लैजेंड कोई और नहीं बल्कि कोनोमामा इचिकावा (Konomama Ichikawa) हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत साल 1998 में की थी। वहीं, उन्होंने 2004 में Dragongate Japan Pro Wrestling कंपनी जॉइन की। कोनोमामा ने इस रेसलिंग कंपनी में 20 साल परफॉर्म करने के बाद अब इसे अलविदा कह दिया है।
इचिकावा इस कंपनी में परफॉर्म करते हुए काफी लोकप्रिय हो गए थे। उन्हें ग्रेट काबुकी, योशिहिरो टाकायामा और फीमेल लैजेंड ऐजा कॉन्ग के खिलाफ भी रेसलिंग करने का मौका मिला था। कोनोमामा इचिकावा हाल ही में हुए Fantastic Gate इवेंट का हिस्सा थे। उनका रिटायरमेंट मैच इस शो के मेन इवेंट में हुआ था। उन्होंने NJPW प्रेसिडेंट हिरोशी तानाहाशी के खिलाफ दो मैच लड़े और हिरोशी ने दोनों मैचों को जीत लिया। कॉमेडिक लैजेंड का यह मुकाबला उनके द्वारा लड़े गए बाकी मैचों की तरह काफी फनी था। बता दें, कोनोमामा इचिकावा को अपने करियर में WWE में परफॉर्म करने का मौका नहीं मिल पाया लेकिन वो इस कंपनी के एक रेसलर के खिलाफ सालों पहले जरूर मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे।
कोनोमामा इचिकावा का WWE सुपरस्टार अकीरा टोज़ावा के खिलाफ मैच हो चुका है
अकीरा टोज़ावा WWE में मौजूदा समय में अल्फा अकादमी फैक्शन का हिस्सा हैं। अकीरा का अतीत में कोनोमामा इचिकावा के खिलाफ मैच देखने को मिल चुका है। Dragon Gate ने नवंबर 2006 में Stalker Bom-Ba-Ye इवेंट का आयोजन किया था। इस इवेंट में कोनोमामा इचिकावा और अकीरा टोज़ावा के बीच तीन मैचों की सीरीज देखने को मिली थी। कोनोमामा ने Miki Bean Jam Filled Rice Cake Eating Contest में अकीरा को हराया था। इसके बाद टोज़ावा ने रेसलिंग मैच में इचिकावा को मात दी। वहीं, इन दोनों के बीच हुआ आखिरी मुकाबला Vale Tudo फाइट था। इस मैच में भी अकीरा टोज़ावा ने कोनोमामा इचिकावा को हराया था।