WWE: 38 साल के WWE सुपरस्टार ने हाल ही में रेसलमेनिया (WrestleMania) में सिंगल्स टाइटल जीतने की इच्छा जाहिर की। यह सुपरस्टार अकीरा टोज़ावा (Akira Tozawa) हैं। बता दें, टोज़ावा अपने WWE करियर के दौरान 24/7 टाइटल जीतने के अलावा क्रूज़रवेट चैंपियन भी रह चुके हैं। अकीरा साल 2016 से ही WWE का हिस्सा हैं और वो इस रेसलिंग कंपनी में अलग-अलग तरह के मैचों में कम्पीट करते हुए दिखाई दे चुके हैं।
जापानी सुपरस्टार मौजूदा समय में WWE Raw में अल्फा अकादमी मेंबर के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने अक्टूबर 2023 में इस फैक्शन को जॉइन किया था और इस फैक्शन में उनके अलावा चैड गेबल, ओटिस & मैक्सिन डुप्री मौजूद हैं। भले ही, अकीरा टोज़ावा दूसरे सुपरस्टार्स की तुलना में साइज में छोटे हैं लेकिन वो बेहतरीन इन-रिंग स्किल्स के मालिक हैं।
अकीरा टोज़ावा ने हाल ही में Sportskeeda Wrestling पर एमली मे के साथ बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो किसी दिन WrestleMania में टाइटल जीतने का सपना पूरा करना चाहते हैं। टोजावा ने कहा,
"मेरा लक्ष्य WrestleMania है। WrestleMania में जाकर टाइटल हासिल करना। सिंगल्स टाइटल। मैं 24/7 & क्रूजरवेट टाइटल जीत चुका हूं लेकिन यह अलग है। मैं WrestleMania में सिंगल्स टाइटल जीतना चाहता हूं।"
Vince Russo ने WWE सुपरस्टार Akira Tozawa के कैरेक्टर को लेकर दिया बड़ा बयान
विंस रूसो ने अकीरा टोज़ावा और आर-ट्रुथ की काफी तारीफ की लेकिन उनका मानना है कि WWE टोज़ावा & ट्रुथ को एक जैसे कैरेक्टर में बुक करके बड़ी गलती कर रही है। Sportskeeda Wrestling के Legion of Raw पर बात करते हुए पूर्व WWE राइटर ने कहा,
"आप जानते हैं कि मेरे लिए क्या समस्या है? आप आर-ट्रुथ और अकीरा टोजावा दोनों को नहीं रख सकते क्योंकि वो दोनों एक जैसा कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं। आपको दोनों में से किसी एक को चुनना होगा और यह आर-ट्रुथ होने चाहिए, टोजावा नहीं। दोनों का कैरेक्टर बिल्कुल एक जैसा है।"
अकीरा टोज़ावा के प्रो रेसलिंग करियर में अभी भी कई साल बचे हुए हैं। यह देखना रोचक होगा कि टोज़ावा अपना करियर खत्म होने से पहले WrestleMania में टाइटल जीतने का सपना पूरा कर पाते हैं या नहीं।