WWE 205 के रैसलिंग सुपरस्टार बडी मर्फी ने सुपर शोडाउन में सेड्रिक एलेक्सजेंडर को हराकर क्रूजरवेट खिताब जीता। मर्फी की जीत में सबसे खास बात रही अपने देश ऑस्ट्रेलिया में चैंपियन बनना।
पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन सेड्रिक एलेक्सजेंड 2018 में एक भी मैच नहीं हारे थे। मर्फी और सेड्रिक एलेक्सजेंडर ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अच्छा मैच लड़ा। पहली बार WWE टाइटल जीतने वाले बडी मर्फी के बारे में कुछ ऐसी बातें बताते है जो आपने पहले कभी नहीं सुनी और पढ़ी होगी।
गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड है एलेक्सा ब्लिस और बडी मर्फी
अपनी लुक और रैसलिंग की वजह से एलेक्सा ब्लिस ज्यादातर लोगों की फेवरेट सुपरस्टार हैं। कम ही लोगों को पता है कि वह 205 डिवीजन के रैसलर बडी मर्फी को लंबे समय से डेट कर रही हैं। NXT के दिनों से ही मर्फी और एलेक्सा ब्लिस एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
बडी मर्फी और एलेक्सा ब्लिस की सगाई हो चुकी है। अभी इस जोड़ी ने शादी करने के बारे में कोई भी फैसला नहीं किया है।
219 दिन तक NXT टैग टीम चैंपियन रहे मर्फी
एलेक्सा ब्लिस के मंगेतर बडी मर्फी 2013 से WWE के डेवलपमेंट ब्रांड NXT में बने हुए हैं। 2013 में NXT में डेब्यू करने के बाद बडी मर्फी ने वेस्ली ब्लैक के साथ मिलकर 2014 में टैग टीम बनाई।
2015 में मर्फी और ब्लेक ने लूचा ड्रैगंस को हराकर NXT टैग टीम टाइटल पर कब्जा किया। एलेक्सा ब्लिस तब टीम की मैनेजर के तौर पर काम कर रही थी। मर्फी और ब्लैक ने 219 दिनों तक टैग टीम टाइटल को अपने पास रखा।
फ्लोरिडा के ओरलैंडो में रहते हैं एलेक्सा और बडी मर्फी
WWE के लगभग सभी सुपरस्टारों को परफॉर्मेंस सेंटर में जाकर ट्रेनिंग करनी पड़ती है। NXT ब्रांड के सभी एपिसोड फ्लोरिडा में ही होते हैं। फलोरिडा में रहने वाले रैसलरों को प्रैक्टिस और मैच लड़ने में आसानी होती है।
करीब 3 साल पहले सगाई कर चुका यह कपल फ्लोरिडा में ही रहता है। मर्फी क्रूजरवेट सुपरस्टार हैं और एलेक्सा रॉ ब्रांड का हिस्सा है। रैसलिंग और ट्रेवल करने की वजह से कपल साथ कम ही रह पाता है।
WWE में साइन करे जाने के बाद अमेरिका रैसलिंग करने आए मर्फी
2013 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाले बडी मर्फी पहले सिर्फ और सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में ही रैसलिंग किया करते थे। मर्फी ने 2013 से पहले कभी ऑस्ट्रेलिया के बाहर रैसलिंग नहीं की।
मर्फी ने 2007 में PCW के लिए मैच खेले। यह उनके करियर के शुरुआती रैसलिंग मैचों में से एक रहे। इस ब्रांड में मर्फी ने कई सारे खिताब जीते।
205 लाइव में डेब्यू
बडी मर्फी ने 2018 में क्रूजरवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में प्रतियोगी के रूप में डेब्यू किया। मर्फी ने एलेक्सजेंडर के खिलाफ 29 मई को खिताब के लिए मैच लड़ा। टाइटल मैच में मर्फी को हार का मुंह देखना पड़ा।
6 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अपने देश के लोगों के सामने मर्फी क्रूजरवेट चैंपियन बने। 5 साल से WWE का हिस्सा बने हुए मर्फी के लिए इससे बड़ा पल नहीं हो सकता था।