219 दिन तक NXT टैग टीम चैंपियन रहे मर्फी
एलेक्सा ब्लिस के मंगेतर बडी मर्फी 2013 से WWE के डेवलपमेंट ब्रांड NXT में बने हुए हैं। 2013 में NXT में डेब्यू करने के बाद बडी मर्फी ने वेस्ली ब्लैक के साथ मिलकर 2014 में टैग टीम बनाई।
2015 में मर्फी और ब्लेक ने लूचा ड्रैगंस को हराकर NXT टैग टीम टाइटल पर कब्जा किया। एलेक्सा ब्लिस तब टीम की मैनेजर के तौर पर काम कर रही थी। मर्फी और ब्लैक ने 219 दिनों तक टैग टीम टाइटल को अपने पास रखा।
Edited by Ankit