फ्लोरिडा के ओरलैंडो में रहते हैं एलेक्सा और बडी मर्फी
WWE के लगभग सभी सुपरस्टारों को परफॉर्मेंस सेंटर में जाकर ट्रेनिंग करनी पड़ती है। NXT ब्रांड के सभी एपिसोड फ्लोरिडा में ही होते हैं। फलोरिडा में रहने वाले रैसलरों को प्रैक्टिस और मैच लड़ने में आसानी होती है।
करीब 3 साल पहले सगाई कर चुका यह कपल फ्लोरिडा में ही रहता है। मर्फी क्रूजरवेट सुपरस्टार हैं और एलेक्सा रॉ ब्रांड का हिस्सा है। रैसलिंग और ट्रेवल करने की वजह से कपल साथ कम ही रह पाता है।
Edited by Ankit