WWE में साइन करे जाने के बाद अमेरिका रैसलिंग करने आए मर्फी
2013 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाले बडी मर्फी पहले सिर्फ और सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में ही रैसलिंग किया करते थे। मर्फी ने 2013 से पहले कभी ऑस्ट्रेलिया के बाहर रैसलिंग नहीं की।
मर्फी ने 2007 में PCW के लिए मैच खेले। यह उनके करियर के शुरुआती रैसलिंग मैचों में से एक रहे। इस ब्रांड में मर्फी ने कई सारे खिताब जीते।
Edited by Ankit