205 लाइव में डेब्यू
बडी मर्फी ने 2018 में क्रूजरवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में प्रतियोगी के रूप में डेब्यू किया। मर्फी ने एलेक्सजेंडर के खिलाफ 29 मई को खिताब के लिए मैच लड़ा। टाइटल मैच में मर्फी को हार का मुंह देखना पड़ा।
6 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अपने देश के लोगों के सामने मर्फी क्रूजरवेट चैंपियन बने। 5 साल से WWE का हिस्सा बने हुए मर्फी के लिए इससे बड़ा पल नहीं हो सकता था।
Edited by Ankit