Charlotte Flair: WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) ने पूर्व विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) की तारीफ करते हुए कहा कि कंपनी के माहौल में ढलने में शार्लेट ने उनकी काफी मदद की थी। एलेक्सा और फ्लेयर ने अपने WWE करियर की शुरुआत लगभग एक साथ की थी। दोनों NXT का हिस्सा बनीं जहां उनकी शुरुआती ट्रेनिंग हुई। फ्लेयर ने 17 जुलाई 2013 को अपना इन-रिंग डेब्यू किया जबकि ब्लिस ने मई 2014 में अपना पहला टीवी मैच लड़ा था। Jinny के साथ इंटरव्यू में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए ब्लिस ने खुलासा किया कि कोच सारा डेल रे और शार्लेट फ्लेयर ने उनकी बहुत मदद की थी। उन्होंने कहा,"हमने (एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर ने) लगभग एक ही समय पर शुरुआत की थी। शार्लेट ने मुझे अपने साये में लिया। उन्होंने मोजो राउली के साथ मिलकर मुझे शो में आगे बढ़ाया था। हम एक साथ शो के लिए जाते थे, हमारा ग्रुप एक-दूसरे के बहुत ही करीब था। मैं बहुत खुश थीं कि मेरा डेब्यू मैच शार्लेट के खिलाफ था। यह मेरे लिए बहुत ही छोटा लेकिन महत्वपूर्ण पल था।"WWE on BT Sport@btsportwwe"Charlotte definitely took me under her wing, she was *that* person."I was really happy that one of my debut matches was against @MsCharlotteWWE."@AlexaBliss_WWE discusses coming through #WWENXT and her bond with the 12-time Women's Champion.🎙 @JinnyCouture1355177"Charlotte definitely took me under her wing, she was *that* person."I was really happy that one of my debut matches was against @MsCharlotteWWE."@AlexaBliss_WWE discusses coming through #WWENXT and her bond with the 12-time Women's Champion.🎙 @JinnyCouture https://t.co/OaT0lvzWyTएलेक्सा ब्लिस ने 13 बार की WWE विमेंस चैंपियन शार्लेट के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर बात कीब्लिस ने अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात जारी रखते हुए आगे कहा, "मुझे यह लगता है कि अगर किसी के साथ आपकी कुछ समानताएं हैं तो उसके साथ एक ऑटोमेटिक रिश्ता बन जाता है। हम दोनों को साथ में काम करना पसंद था लेकिन हाँ, एक जैसा होने से काफी मदद मिलती है। मेरे हिसाब से हम दोनों ही वहां बहुत नर्वस थीं और इससे हम दोनों को मदद भी मिली।"Chris Lillie@LillieChris@btsportwwe @MsCharlotteWWE @AlexaBliss_WWE @JinnyCouture Such a great connection @AlexaBliss_WWE & @MsCharlotteWWE had & has hopefully they’ll get another go with each other as in story alexa still needs to get payback for Lilly & that will be a real full circle moment finally beating Charlotte & the last horsewoman at #WrestleMania 111@btsportwwe @MsCharlotteWWE @AlexaBliss_WWE @JinnyCouture Such a great connection @AlexaBliss_WWE & @MsCharlotteWWE had & has hopefully they’ll get another go with each other as in story alexa still needs to get payback for Lilly & that will be a real full circle moment finally beating Charlotte & the last horsewoman at #WrestleMania ✌️ https://t.co/LYNsOIdKRPएलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर कई बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। आखिरी बार दोनों पिछले साल Extreme Rules में आमने-सामने थीं जहां शार्लेट ने अपनी Raw विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की थी। फिलहाल एलेक्सा Raw ब्रांड का हिस्सा हैं वहीं शार्लेट अभी WWE से बाहर चल रही हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।