फेमस WWE सुपरस्टार को 'गरीब' बताकर सोशल मीडिया पर उड़ाया गया मजाक, पूर्व चैंपियन ने ट्वीट करते हुए ट्रोलर को दिया करारा जवाब

एलेक्सा ब्लिस इस वक्त ब्रेक पर हैं
एलेक्सा ब्लिस इस वक्त ब्रेक पर हैं

WWE: WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) का हाल ही में सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया गया था और अब ब्लिस ने ट्वीट करते हुए उन्हें ट्रोल करने वाले शख्स को करारा जवाब दिया है। एलेक्सा ब्लिस ने हाल ही में उनके अकाउंट से ब्लू चेकमार्क (वेरीफाइड साइन) हटाने को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। इसके बाद ट्रोलर ने एलेक्सा ब्लिस के अपने ट्विटर अकाउंट पर वेरीफाइड साइन रखने के लिए 8 डॉलर्स नहीं देने के कारण उन्हें गरीब कहा था।

बता दें, हाल ही में एलेक्सा ब्लिस सहित कई सेलिब्रिटीज की ब्लू चेकमार्क वापस आ गई और इस चीज़ पर प्रतिक्रिया देते हुए ब्लिस ने इसे अजीब बताया था। इसके बाद एक ट्रोलर ने एलेक्सा ब्लिस का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट में लिखा-

"एलन मस्क ने उन सेलिब्रिटीज के लिए डोनेशन इक्ट्ठा किया जो कि ब्लू चेकमार्क खरीदने में असमर्थ थे। किसी ने शायद दान दिया है, ताकि कल आपका गुजारा हो सके।"
Thank GOODNESS!!! Bc we ALL knew the point I was really making with this whole nonsense was about the …8 bucks. 🙄 twitter.com/Thundercattttt…

एलेक्सा ब्लिस ने जल्द ही इस शख्स को जवाब देते हुए अपने ट्वीट में लिखा-

"धन्यवाद। क्योंकि हमलोग जानते हैं कि इस पूरे बकवास के दौरान मेरा प्वाइंट 8 डॉलर्स के बारे में था।"

WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस के जवाब की फैंस ने की तारीफ

एलेक्सा ब्लिस द्वारा ट्रोलर को जवाब दिए जाने के बाद बड़ी संख्या में फैंस उनके सपोर्ट में आ गए। इसके बाद से ही कई फैंस ट्वीट करके एलेक्सा ब्लिस की तारीफ कर चुके हैं।

@AlexaBliss_WWE Lol I adore you Lexi! I know were you were coming from, people just want an excuse now a days to make a big deal and twist your words for nothing, 🥰 it’s a shame really.

(मैं आपकी कद्र करता हूं एलेक्सा। मुझे पता है कि आप कहां से आई हैं, लोगों को आज कल किसी बात को बड़ा बनाने और बातों को गलत तरीके से पेश करने के लिए बहाना चाहिए, यह काफी शर्म की बात है।)

@AlexaBliss_WWE trolls are so ridiculous, i’ve seen so many accounts impersonating you and following us blissfits, so glad you’ve got the check mark so people don’t get scammed

(ट्रोलर्स काफी बेकार होते हैं, मैंने कई अकाउंट्स को देखा जो कि आपके होने की नकल कर रहे हैं और हमें फॉलो कर रहे हैं, मुझे खुशी है आपको चेकमार्क मिल गया ताकि लोग बेवकूफ बनने से बच सके।"

@AlexaBliss_WWE Why are so many people screaming over this? She just asked why the checkmark came back without paying. Y'all be getting so mad for no reason

(कई लोग इस बारे में बात क्यों कर रहे हैं? उन्होंने बस इतना पूछा कि बिना पैसे दिए चेकमार्क क्यों वापस आ गए। आप लोग बिना किसी मतलब के परेशान हो रहे हैं।)

@AlexaBliss_WWE Don't listen to the haters Lexi. I told you the truth in an earlier post.

(हेटर्स की मत सुनिए एलेक्सा ब्लिस। मैंने आपको एक हालिया पोस्ट में सच बता दिया था।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment