WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) ने कार्टून या फिर एनिमेशन कैरेक्टर को अपनी आवाज देने की इच्छा जताई है। WWE के वर्तमान रोस्टर से ब्लिस सबसे मशहूर सुपरस्टार्स में से एक हैं। वह लगभग छह सालों से मेन रोस्टर में परफॉर्म कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर इच्छा जताई है कि कार्टून या फिर एनिमेशन कैरेक्टर को आवाज देना उनके लिए भविष्य का लक्ष्य है।Lexi (Kaufman) Cabrera@AlexaBliss_WWEI think being the voice of an animated character would be so much fun- future goal🤘🏻10129441I think being the voice of an animated character would be so much fun- future goal🤘🏻WWE यूनिवर्स ने जताई एलेक्सा ब्लिस की इच्छा को लेकर उत्सुकताट्विटर पर दो मिलियन लोग ब्लिस को फॉलो करते हैं। लगातार उनकी पोस्ट पर काफी सारी प्रतिक्रियाएं आती रहती हैं। उनके हालिया ट्वीट को भी काफी प्यार मिला और फैंस ने रिप्लाई में अपनी उत्सुकता जाहिर की है। अधिकतर फैंस ने ट्विटर पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। ब्लिस ने लगातार इस बात को दोहराया है कि वह एक्टिंग में हाथ आजमाना चाहती हैं।Pedrito32@PJ_Reyes11@AlexaBliss_WWE It would definitely be fun! You know how to do different voices like on this clip. Now, imagine this but in animated 9211@AlexaBliss_WWE It would definitely be fun! You know how to do different voices like on this clip. Now, imagine this but in animated 😁 https://t.co/vCxuHwXIGgWWE में उनका करियर अब तक काफी शानदार रहा है। उनके करियर को लगातार फॉलो करने वाले फैंस को पता है कि वह माइक पर भी काफी शानदार हैं। हॉलीवुड में अपने करियर को लेकर ब्लिस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था,WWE हमेशा घर रहेगा। यह वो जगह हैं जहां मैं हमेशा रहूंगी, लेकिन मैं यह देखना चाहूंगी कि यदि मैं एक्टिंग में जाती हूं तो क्या होता है। मैं पिछले 10 महीनों से एक एक्टिंग कोच के साथ काम कर रही हूं। वर्तमान समय में मैं एक कैरेक्टर के रूप में जो कुछ भी कर रही हूं उसमें काफी मजा आ रहा है। यदि मुझे मौका मिला तो एक दिन मैं इसे जरूर आजमाना चाहूंगी। निश्चित तौर पर यह मेरा पैशन होगा। फिलहाल के लिए WWE मेरा घर है।ब्लिस डिजनी की काफी बड़ी फैन हैं और उन्होंने कई मौकों पर इस फ्रेंचाइजी को लेकर अपना प्यार दिखाया है। किसी दिन वह डिजनी के किसी कैरेक्टर को अपनी आवाज देना पसंद करेंगी। ब्लिस का फैनबेस काफी बड़ा और लॉयल है और वे लोग निश्चित तौर पर ब्लिस को हॉलीवुड में एक्टर या वाइस ऑर्टिस्ट के रूप में सफलता हासिल करते देखना पसंद करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।