Alexa Bliss: WWE सुपरस्टार ब्रे वायट (Bray Wyatt) के पूर्व साथी एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) ने हाल ही में वीडियो मैसेज जारी करते हुए फैंस को चेतावनी दी है। एलेक्सा ब्लिस ने अपने फैंस से मांग की है कि वो ऐसे लोगों के झांसे में नहीं आए जो कि ऑनलाइन उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि वो ब्लिस से बात कर रहे हैं। बता दें, ऑनलाइन कई ऐसे फ्रॉड होते हैं जहां लोगों से किसी सेलिब्रिटी के नाम पर पैसे ठग लिए जाते हैं।Lexi (Kaufman) Cabrera@AlexaBliss_WWEPlease stop talking to fake accts - I hate that ONCE AGAIN I have to say this…8150761Please stop talking to fake accts - I hate that ONCE AGAIN I have to say this… https://t.co/sOp1VSzCG4यह स्कैम करते वक्त लोगों को विश्वास दिलाया जाता है कि वो किसी सेलिब्रिटी से बात कर रहे हैं और इसके बाद उनसे पैसे या दूसरे चीज़ों की मांग की जाती है। एलेक्सा ब्लिस सालों से अपने फैंस को इस बारे में सचेत करती हुई आई हैं। अब एलेक्सा ब्लिस ने एक वीडियो मैसेज के जरिए फैंस को एक बार फिर चेतावनी दी और उन्होंने कहा-"मुझे दुख है कि मुझे यह लगातार कहना पड़ रहा है, लेकिन मैं यह बार-बार कहूंगी। मेरे पास एक टिकटॉक, एक ट्विटर और एक इंस्टाग्राम अकाउंट है और सभी अकाउंट्स वेरीफाइड हैं। मेरे पास पर्सनल पेज और मैसेजिंग ऐप्स नहीं हैं। इसलिए, अगर किसी को लगता है कि वो मुझसे बात कर रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।"एलेक्सा ब्लिस ने आगे कहा-"मैं कभी भी किसी से पैसे और गिफ्ट कार्ड्स की मांग नहीं करूंगी। इसलिए अगर कोई खुद को ब्लिस बताता है तो उससे बातचीत पूरी तरह बंद कर दीजिए। खासकर, जब वो पैसे & गिफ्ट गार्ड्स की मांग करते हैं या कहते हैं कि हम डेट कर रहे हैं। मैं शादीशुदा हूं। मुझे बार-बार यह कहना पड़ रहा है और मैं यह तब तक कहती रहूंगी जब तक यह पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता।"WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस के मैसेज को लेकर फैंस ने ट्विटर पर दी प्रतिक्रियाएंएलेक्सा ब्लिस द्वारा वीडियो मैसेज जारी करने के बाद फैंस अब इस चीज़ को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं और उनसे ट्विटर पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।The Breakker ☠️@TheBreakkerYT@AlexaBliss_WWE the fact you even have to address this is crazy 🤦‍♂️18@AlexaBliss_WWE the fact you even have to address this is crazy 🤦‍♂️(एलेक्सा ब्लिस को खुद इसके बारे में बात करनी पड़ रही है और यह बिल्कुल भी सही नहीं है।)Blissedoffx Fanpage@Blissxsection@AlexaBliss_WWE I feel bad for you Lexi.131@AlexaBliss_WWE I feel bad for you Lexi.(मुझे तुम्हारे लिए बुरा लग रहा है एलेक्सा।)Mark Williams@MarkWil74167998@jpereira23425 @AlexaBliss_WWE People Following Fake Alexa Bliss Accounts Are A Bunch of little Kids1@jpereira23425 @AlexaBliss_WWE People Following Fake Alexa Bliss Accounts Are A Bunch of little Kids(एलेक्सा ब्लिस के नकली अकाउंट्स को फॉलो करने वाले बच्चे हैं।)✭EraOfBliss🦁Just A Cool Alexa Bliss Fan Account✨️@Era_Of_Bliss@AlexaBliss_WWE They'll never learn, also awesome Office shirt 211@AlexaBliss_WWE They'll never learn, also awesome Office shirt 🙌(वो लोग कभी नहीं सीखेंगे, ऑफिस शर्ट काफी शानदार है।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।