WWE में दिग्गज को 3 सेकेंड में हराने वाले रेसलर ने SmackDown में वापसी के दिए संकेत, जानिए कब हो सकती है वापसी?

aliyah wwe smackdown return update
बड़े सुपरस्टार ने SmackDown में वापसी के संकेत दिए

WWE: WWE में क्रिएटिव टीम की बागडोर संभालने के बाद ट्रिपल एच (Triple H) कई बड़े नामों को कंपनी में वापस ला चुके हैं। अब 28 वर्षीय रेसलर आलिया का एक ट्वीट इशारा कर रहा है कि वो बहुत जल्द वापसी कर सकती हैं।

आलिया अपने करियर में राकेल रॉड्रिगेज़ के साथ एक बार विमेंस टैग टीम चैंपियन रही हैं और उन्होंने फैंस के सपोर्ट का धन्यवाद करते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी लिखा कि वो SmackDown में वापसी के लिए बहुत उत्साहित हैं। मगर इस संबंध में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि वो कब तक वापस आएंगी।

आपको याद दिला दें कि आलिया को आखिरी बार सितंबर 2022 के एक Raw एपिसोड में WWE टीवी पर देखा गया था, जहां उनकी और राकेल रॉड्रिगेज़ की टीम इयो स्काई और डकोटा काई की जोड़ी के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप हार गई थी। खैर रॉड्रिगेज़ अब अपनी अलग राह पर आगे बढ़ चुकी हैं, वहीं देखना दिलचस्प होगा कि रिटर्न के बाद आलिया को किस तरह से बुक किया जाता है।

WWE में Aliyah ने अब तक क्या हासिल किया?

आलिया के WWE में सबसे यादगार मोमेंट्स में से एक साल 2022 के जनवरी महीने में आया, जहां एक SmackDown में उन्होंने दिग्गज रेसलर नटालिया को केवल 3.17 सेकेंड में हरा दिया था। इसी के साथ आलिया कंपनी के इतिहास में सबसे तेज जीत दर्ज करने वाली सुपरस्टार बनी थीं।

उसके कुछ समय बाद आलिया ने राकेल रॉड्रिगेज़ के साथ टीम बनाई, जिसे काफी फेम भी मिला। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी टीमों को मात दी और 2022 के अगस्त महीने में विमेंस टैग टीम चैंपियन बनने की उपलब्धि प्राप्त की थी। दुर्भाग्यवश उनका टाइटल रन केवल 14 दिनों तक ही चल सका।

ये बात आपको चौंका सकती है कि आलिया अरबी मूल की ऐसी पहली रेसलर हैं, जिन्होंने WWE में कोई चैंपियनशिप जीती हो। अब उन्होंने ट्वीट के जरिए वापसी की खबर सुनाकर फैंस को खुश किया है, लेकिन ये तो समय ही बता पाएगा कि वो कब तक वापस आएंगी और रिटर्न के बाद उन्हें किस स्टोरीलाइन में शामिल किया जाता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now